May 19, 2024 : 12:26 AM
Breaking News
बिज़नेस

काम करने के लिहाज से टेक महिंद्रा भारत की 50 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल- रिपोर्ट

  • कंपनी को करियर प्रबंधन के लिहाज से पांच सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया गया
  • कंपनी ने बयान में बताया कि काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के सर्वेक्षण में उसे 21वां स्थान मिला है

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 06:58 PM IST

नई दिल्ली. टेक महिंद्रा को ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट’ ने 2020 में काम करने के लिए भारत की 50 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी को करियर प्रबंधन के लिहाज से पांच सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल किया गया।

टेक महिंद्रा को 21वां स्थान मिला है

टेक महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के सर्वेक्षण में उसे 21वां स्थान मिला है। यह भारत के सबसे बड़े वर्कप्लेस सर्वेक्षणों में एक है, जिसमें 21 उद्योगों के 21 लाख से अधिक कर्मचारियों की राय ली गई। टेक महिंद्रा के प्रबंधन निदेशक और ईडी सी पी गुरनानी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि ये कंपनी के सवा लाख कर्मचारियों की जीत है।

भविष्य में वर्क ह्यूमन-केंद्रित रहेगा

टेक महिंद्रा के ग्लोबल पीपुल्स ऑफिसर और मार्केटिंग हेड हर्षवेंद्र सोइन ने कहा कि भविष्य में हमारा काम ह्यूमन-केंद्रित रहेगा। हमारा ध्यान ‘मीनिंगफुल वर्क’ पर है साथ में हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे कर्मचारी कंफर्टेबल एनवायरमेंट में काम करें। कर्मचारियों में विश्वास और मजबूती हमारे लिए सबसे प्रमुख लक्ष्यों में से है। 

Related posts

इटली, कनाडा और रूस जैसे सैकड़ों देशों की जीडीपी को एपल के वैल्यूएशन ने पीछे छोड़ा, केवल सात देशों की जीडीपी है आगे

News Blast

लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: लव जिहाद के एंगल से भी हो रही जांच, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए इनके बारे में

News Blast

इंफिनिक्स हॉट 10 में मिलती है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

News Blast

टिप्पणी दें