April 20, 2024 : 3:26 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: लव जिहाद के एंगल से भी हो रही जांच, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, जानिए इनके बारे में

naidunia
लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान उजागर होने के बाद लव जिहाद के एंगल से भी जांच की जा रही है। आरोपियों के नाम हैं – जुनैद, सुहैल, आरिफ, करीमुद्दीन, हाफिजुरहमान और छोटू। 2 दलित नाबालिग बहनों के साथ ही हैवानियत को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद शव पेड़ से लटका दिए गए थे। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले हैवानों के खिलाफ कठोर सजा की मांग की जा रही है।लखीमपुर खीरी गैंगरेप हत्या: गांव में दहशत 

मामला सामने आने के बाद गांव में पुलिस और मीडिया का जमावड़ा है, लेकिन गांव के लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि गांव के मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को परेशान करते थे। बच्चियां स्कूल जाती थीं तो उनका रास्ता रोका जाता था। विरोध करने पर धमकाया जाता था।

इससे पहले जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्रूरता का सबूत मिले। बड़ी बहन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डराने वाली थी। रिपोर्ट के अनुसार, 17 वर्षीय पीड़िता के शरीर पर गला घोंटने के अलावा तीन चोटें पाई गईं। चोट के निशान बाएं हाथ के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के पिछले हिस्से और दाहिनी पलक के नीचे 1 सेंटीमीटर नीचे पाए गए।मामले में ताजा खबर यह है कि पुलिस की समझाइश के बाद परिवार अंतिम संस्कार को राजी हो गया है। पहले परिवार ने अपनी मांग रखी थी और पूरी न होने तक शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। अब प्रशासन द्वारा वित्तीय मदद और मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद पीड़ितों के परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए हैं।

Related posts

बीएसई 249 अंक और निफ्टी 58 पॉइंट ऊपर खुला, मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 131 अंक ऊपर बंद हुआ था

News Blast

आशा भोसले का 88वां जन्मदिन, बोलीं- ये पूरा महीना हमारे लिए खास, आशीर्वाद लेने के लिए लता दीदी को फोन करूंगी

News Blast

These Are The Latest Smartphones In The Budget Of Rs 10000, Phones From Realme, Infinix And Samsung Are Included

Admin

टिप्पणी दें