May 19, 2024 : 3:16 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

राजधानी में 53116 पहुंची संक्रमितों की संख्या, पहली बार एक ही दिन में 3137 केस, 66 मौतें

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 08:23 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना का संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 नए मामले सामने आए। वहीं, 66 लोगों की मौत हुई। 1828 मरीज ठीक हुए। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 53116 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। इसमें से 23569 लोग ठीक भी हो चुके है। वहीं, कोरोना से अब तक 2035 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 27512 सक्रिय केस है।  
दिल्ली में अभी 10490 कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेशन में है। वहीं, दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल में 10961 बेड है। इसमें से 5883 बेड पर मरीज भर्ती है। वहीं, 5078 बेड खाली है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड है। इसमें से 139 बेड पर मरीज भर्ती है। वहीं, 205 बेड खाली है। इसके अलावा डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5974 बेड उपलब्ध है। इसमें से 1143 बेड भरे हुए है। वहीं, 4831 बेड खाली है। 

हर कोरोना पॉजिटिव को 5 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा
राजधानी में कोरोना संक्रमित को अब होम आईसोलेशन से पहले 5 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा। इस संबंध में केंद्र सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी (डीडीएम) चेयरमैन और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। इसके तहत अब हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को 5 दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा।

इसके बाद ही किसी व्यक्ति को होम आईसोलेशन में भेजा जाएगा। लेकिन यदि लक्षण है तो आगे उसी हिसाब से क्वारंटीन सेंटर या अस्पताल में भेजा जाएगा। इसके अलावा डीएम की निगरानी में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर की टीम होम आईसोलेशन वाले हर व्यक्ति की फिजिकल वेरिफिेशन करेंगी।

Related posts

9 घंटे की पूछताछ के दौरान नरेंद्र मोदी ने चाय तक नहीं ली, पानी भी साथ लेकर आए थे

News Blast

रूस के सैनिकों ने यूक्रेनी परिवार को गोलियों से छलनी किया,

News Blast

दिल्ली में जलापूर्ति और सीवरेज की व्यवस्था निजी ऑपरेटर संभालेंगे, डीजेबी ने वन जोन, वन ऑपरेटर स्कीम को मंजूरी

News Blast

टिप्पणी दें