May 14, 2024 : 9:50 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे 2 आतंकियों को मार गिराया, पिछले 24 घंटे में घाटी में 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और शोपियां में एक बार फिर ऑपरेशन शुरू हो गया है।अवंतीपोरा के मेज पंपोर में गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था, जबकि बाकी आतंकी पास की मस्जिद में छिप गए थे। शुक्रवार सुबह दोनों मारे गए हैं। अब तक यहां तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के डीजेपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह दोनों जगह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया। दरअसल, पंपोर के मेज में एक आतंकी के मारे जाने के बाद दो आतंकी स्थानीय जामा मस्जिद में घुस गए थे। उन्होंने बताया कि मस्जिद बहुत बड़ी। वहीं, शोपियां के मुनांद में भी गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था। मुनांद में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अनंतनाग में एक आतंकी गिरफ्तार
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है। उसके पास हथियार और विस्फोटक मिले हैं। न्यूज एजेंसी वार्ता के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी कुलगाम के रेदवानी का इमरान डार है। वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।

इस महीने 30 आतंकी मारे गए
18 दिन में आज 11वां एनकाउंटर था। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहानार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था।

बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून:
नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह फोटो पंपोर के मेज इलाके की है। गुरुवार को एनकाउंटर के दौरान दो आतंकी इसी मस्जिद में छिप गए थे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।

Related posts

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बोले- सभी राज्यों को दिल्ली मॉडल अपनाना चाहिए, वहां 84% रिकवरी रेट; देश में अब तक 17.01 लाख केस

News Blast

कोराेना का मुफ्त इलाज कराने का दावा करने वाले साइबर ठग लिंक भेजकर ठगी की फिराक में

News Blast

दिल्ली की मंडोली जेल में कैदी की 6 दिन पहले मौत हुई, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

News Blast

टिप्पणी दें