May 15, 2024 : 12:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सबसे ज्यादा 17 लोगों की मौत, 315 संक्रमित; तीन महीने बाद राज्य में आज से शुरू हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम

गुरुवार को राजस्थान में कोरोना से सबसे ज्यादा17 लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में सबसे ज्यादा भरतपुर में 6, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर में 2-2, चूरू, कोटा और चित्तौड़गढ़ में 1-1 शामिल हैं।जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 330 पहुंच गया। गौरतलब है कि इससे पहले 6 जून को सबसे अधिक 13 मौतें हुई थीं।वहीं,315 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 92, जयपुर में 46, पाली में 33, जोधपुर में 29, सीकर में 14, सिरोही में 11, झुंझुनू और अलवर में 10-10, दौसा और बाड़मेर में 7-7, जालौर और बीकानेर में 6-6, अजमेर और झालावाड़ में 5-5, उदयपुर, नागौर, डूंगरपुर और चूरू में 4-4, कोटा और भीलवाड़ा में 3-3, टोंक, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद में 2-2, गंगानगर और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13857 पहुंच गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तीन महीने पूर्व स्थगित की गईं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं आजसे फिर शुरू हो गईं। पहले दिन 12वीं विज्ञान वर्ग के गणित विषय का पेपर हुआ। 30 जून तक चलने वाली बोर्ड की परीक्षा में कुल 20.58 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। कक्षा 10वीं व समकक्ष परीक्षाएं 27 जून से शुरू होंगी। सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानक पूरे करते हुए परीक्षा ली गई। वहीं, सेंटर में घुसने से पहले स्टूडेंट्स के हाथ भी सैनिटाइज करवाए गए।

गहलोत बोले-जरूरतमंदों को कैश ट्रांसफर करे केंद्र, उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाए
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ राज्यों को लंबी लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट के दौर से गुजर रही है। अधिकांश औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयां अपनी क्षमता से कम उत्पादन कर पा रही हैं। ऐसे में केंद्र सरकार मांग बढ़ाने के उपायों पर ध्यान दे। इसके लिए जरूरतमंद परिवारों को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जाए। मंदी से जूझ रहे उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाए।

जयपुर में महिलाओं को कोरोना के बारे में जानकारी देती मेडिकल विभाग की टीम।

जयपुर: एसएमएस में 148 में से 32 लोग मृत आए, जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले
एसएमएस अस्पताल में अब तक कोरोना पॉजिटिव 148 मौतों में से 32 ब्राट डेड यानी अस्पताल में मृत पहुंचे थे। चौंकाने वाली जानकारी ये है कि ब्राट डेड परिवार में न तो पहले और न ही विभाग की ओर से सैंपल लेने पर कोई पॉजिटिव निकला।

जोधपुर में 81.10 फीसदी लोग ठीक हुए
बुधवार को 47 और रोगियों का स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इनमें से 21 को होम आइसोलेशन, 20 को एम्स व 6 को बोरानाडा कोविड केयर सेंटर से छुट्टी मिली। अब तक कुल संक्रमितों में से 81.10% यानी 1828 रोगी ठीक हो चुके हैं।

उदयपुर कोरोना से संभाग में हैल्थ वर्कर की पहली मौत
एमबी अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी विंग के कोरोना आईसीयू में कोरोना संक्रमित भर्ती चित्तौड़गढ़ के पहुना में पदस्थ 51 वर्षीय मेल नर्स ओमप्रकाश जीनगर की मौत हो गई। उदयपुर संभाग में कोरोना से किसी हैल्थ वर्कर की मौत का यह पहला मामला है। मृतक मेल नर्स के पॉलीथिन पैक शव का अंतिम संस्कार 27 साल के बेटे ने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट पहनकर अशोक नगर श्मशान के गैस शवदाहगृह में किया।

उदयपुर में हैल्थ वर्कर की मौत के बाद शवदाहगृह में अंतिम संस्कार किया गया।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2722 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2330 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1190, पाली में 886, उदयपुर में 633, कोटा में 552, नागौर में 575, डूंगरपुर में 395, अजमेर में 441, झालावाड़ में 351, सीकर में 424, चित्तौड़गढ़ में 202, सिरोही में 326, टोंक में 189, जालौर में 210, भीलवाड़ा में 204, राजसमंद में 170, झुंझुनूं में 271, चूरू में 213, बीकानेर में 152, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 163, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 325, धौलपुर में 244, दौसा में 104, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 68, करौली में 46, हनुमानगढ़ में 45, प्रतापगढ़ में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 32, बूंदी में 10 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 71 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 330 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 143 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भीलवाड़ा के राजकीय उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेंटर के बाहर बैठे बच्चे।

Related posts

पाबंदी के बीच मोबाइल फोन कारोबारियों को 25 प्रतिशत फायदा, अमृतसर में संक्रमण के चलते 4 इलाके और सील

News Blast

भास्कर खास: ‘पप्पू’ के बाद ‘बालबुद्धि सांसद’ बोलना भी असंसदीय, अब रिश्तों के सहारे तंज पर भी लगाई जा रही लगाम

Admin

केंद्र बताए कम्युनिटी स्प्रेड है या नहीं- दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री, आईसीएमआर ने कहा- देश में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

News Blast

टिप्पणी दें