May 17, 2024 : 1:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

24 घंटे में कोरोना से दो की मौत, प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 मरीज यहीं जिंदगी की जंग हारे

  • फरीदाबाद में कोरोना के 69 नए मरीज सामने आए, आंकड़ा पहुंचा 485
  • 53 वर्षीय और 43 वर्षीय दो व्यक्तियों की कोरोना की वजह से मौत हुई

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 07:25 AM IST

फरीदाबाद. गुड़गांव के साथ-साथ फरीदाबाद में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को फरीदाबाद में 69 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। साथ ही दो लोगों की मौत भी हो गई। अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 485 तक पहुंच गया है। जिले में अब तक कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति निजी अस्पताल में शुगर और हृदय की समस्या को लेकर भर्ती हुआ था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 27 मई को उसे ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाड़ मोहल्ले में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरा मृतक एसजीएम नगर का 43 वर्षीय व्यक्ति था। वह भी निजी अस्पताल में निमोनिया की समस्या से भर्ती हुआ था।अस्पताल ने जब उसकी कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित पाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार के मुताबिक दोनों कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कब कब हुई मौत

  • पहली मौत: 28 अप्रैल, सेक्टर 88 निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई।
  • दूसरी मौत: 4 मई, ओल्ड के बाड़ मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की मौत।
  • तीसरी मौत: 9 मई, सेक्टर 28 निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत।
  • चौथी मौत: 11 मई, सेक्टर 18 निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
  • पांचवी मौत: 14 मई, बल्लभगढ़ शिव शारदा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय किशोर की मौत।
  • छठीं मौत: 17 मई, नहरपार भारत कॉलोनी कर्नल विहार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत।
  • सातवीं मौत: 26 मई, इंद्रिरा कॉलोनी निवासी 53 साल की एक महिला की कोरोना से मौत।
  • आठवीं मौत: 29 मई, एनआईटी दो निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
  • नौवीं व दसवीं मौत:2 जून,एसजीएम नगर निवासी 46 वर्षीय और ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत।

Related posts

बारिश का कहर:हिमाचल और कश्मीर में बादल फटा, कुल्लू में नदी का पानी आने के बाद बस्ती खाली कर रहे लोग; बिहार के 14 जिलों में यलो अलर्ट

News Blast

50 साल का पति 15 साल छोटी पत्नी से बनाना चाहता था अप्राकृतिक संबंध, पीड़िता पहुंची थाने, FIR

News Blast

धर्मो रक्षति रक्षितः – ब्राह्मण समाज मुम्बई

News Blast

टिप्पणी दें