February 8, 2025 : 6:11 PM
Breaking News
मनोरंजन

घर में काम वाला नौकर निकला कोरोना पॉजिटिव, जान्हवी कपूर ने कहा-‘इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है’

दैनिक भास्कर

May 20, 2020, 04:17 PM IST

मुंबई. बोनी कपूर के मुंबई स्थित घर में काम करने वाला नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 19 मई को यह जानकारी सामने आई कि 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह नौकर फिल्ममेकर के घर में ही रहता है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया।

बोनी अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में रहते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद बोनी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है।

जान्हवी ने लिखा, इस समय घर में रहना ही सबसे सही उपाय है। सभी सुरक्षित रहें। जान्हवी के इस मैसेज पर कार्तिक आर्यन ने रियेक्ट करते हुए लिखा, सही समय पर एक्शन लेने के लिए आपकी दाद देता हूं। जागरूकता फैलाना जरूरी है। वहीं, कपूर परिवार के करीबी फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने जान्हवी के लिए लिखा, सुरक्षित रखिए।

जान्हवी ने अपने मैसेज के साथ बोनी कपूर का इस मामले पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी शेयर किया। बोनी ने 19 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरे बच्चे, हमारा बाकी स्टाफ और मैं, ठीक हैं और हम में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं। यहां तक कि हम लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं।’

‘अब हम अगले 14 दिनों के लिए सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहेंगे। हम बीएमसी की मेडिकल टीम की तरफ से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के जल्द रिस्पॉन्स के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।’ 

‘मैं यह जानकारी इसलिए दे रहा हूं क्योंकि अफवाहें और पैनिक नहीं फैलना चाहिए। हम सभी सुरक्षात्मक कदम उठा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि चरण ठीक होकर घर लौट आएंगे। ‘

Related posts

भास्कर इंटरवयू:’रे’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं आकांक्षा रंजन कपूर, बोलीं- फिल्मी बैकग्राउंड मायने नहीं रखती, आपका पैशन रखता है

News Blast

चिरंजीवी सरजा की प्रेग्नेंट पत्नी मेघना ने लिखा, ‘हमारे बच्चे के रूप में तुम्हारी वापसी का और इंतजार नहीं कर सकती’

News Blast

अक्षत और रितू शादी के बंधने में बंधे, ट्रेडिशनल ज्वैलरी में दिखीं कंगना; देखिए 10 बेहद खास तस्वीरें

News Blast

टिप्पणी दें