May 18, 2024 : 6:27 AM
Breaking News
बिज़नेस

विमान ईंधन 46-58 फीसदी महंगा हुआ, लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना कर रही विमानन कंपनियों की बढ़ सकती है मुश्किल

  • दिल्ली में 1 जून से विमान ईंधन की कीमत 12,126.75 रुपए बढ़कर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर हुई
  • विमान ईंधन की कीमत दिल्ली में 56.54 %, कोलकाता में 45.68 %, मुंबई में 57.80 % और चेन्नई में 56.54 % बढ़ी

दैनिक भास्कर

Jun 01, 2020, 05:40 PM IST

नई दिल्ली. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार से विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। इससे दो महीने के लॉकडाउन के कारण पहले से ही वित्तीय संकट का सामना कर रही एयरलाइंस की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल (आईओएल) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 01 जून से विमान ईंधन की कीमत 12,126.75 रुपए बढ़ाकर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई है। इससे पहले 16 मई से 31 मई तक इसकी कीमत 21,448.62 रुपए प्रति किलोलीटर थी। इस प्रकार इसमें 56.54 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है।

विमानन कंपनियों के कुल व्यय का करीब 40 % ईंधन पर खर्च होता है

विमान सेवा कंपनियों के कुल व्यय का 35-40 प्रतिशत विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। दो महीने तक घरेलू यात्री उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध के कारण पहले से ही विमानन कंपनियों के सामने नकदी का संकट है। ऐसे में ईंधन के दाम बढ़ने से उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मुंबई में 57.80 प्रतिशत बढ़ी विमान ईंधन की कीमत

कोलकाता में सोमवार से विमान ईंधन की कीमत 45.68 प्रतिशत बढ़कर 38,543.48 रुपए, मुंबई में 57.80 प्रतिशत बढ़कर 33,070.56 रुपए और चेन्नई में 56.54 प्रतिशत बढ़कर 34,569.30 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। तेल विपणन कंपनियां हर पखवाड़े विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

देश के चार प्रमुख महानगरों में विमान ईंधन की कीमत (रुपए प्रति किलोलीटर में)

महानगर पहले अब 
दिल्ली 21448.62 33575.37
कोलकाता 26458.35 38543.48
मुंबई 20957.69 33070.56
चेन्नई 22083.14 34569.30

Related posts

भारतीय पावर एक्सचेंज पर नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के भी विक्रेता व खरीदार ट्रेड कर सकेंगे

News Blast

किच्चा सुदीप जो हिंदी को लेकर भिड़ गए अजय देवगन से

News Blast

ऑनलाइन मिलने वाले 5 सबसे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन, इनमें वॉट्सऐप-फेसबुक भी चलेगा; सभी की कीमत 3000 रुपए से कम

News Blast

टिप्पणी दें