May 11, 2024 : 12:17 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

फतेहाबाद में आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर संक्रमित मिला, कुछ दिन पहले पॉजिटिव मिले आरपीएफ प्रभारी के संपर्क में आया था

  • हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3293
  • दिल्ली बॉर्डर पर अभी भी पुलिस की सख्ती जारी

दैनिक भास्कर

Jun 05, 2020, 11:31 AM IST

पानीपत. हरियाणा में अनलॉक-1 का शुक्रवार को पांचवां दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश के हर जिले में बढ़ रही है। शुक्रवार को फतेहाबाद में एक रेलवे पुलिस फोर्स का सब इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित मिला है। कुछ दिन पहले फतेहाबाद के जाखल में रेलवे पुलिस फोर्स का प्रभारी कोरोना संक्रमित मिला था। अब संक्रमित मिला सब इंस्पेक्टर उसी के संपर्क में आया था। सब इंस्पेक्टर व अन्य स्टाफ को क्वारैंटाइन किया हुआ था। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फतेहाबाद में शुक्रवार को तीन मरीज मिले हैं। फतेहाबाद में कुल 30 संक्रमित हो गए हैं। 

दिल्ली बॉर्डर पर अब भी दिल्ली पुलिस का पहरा
हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत, गुड़गांव और बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस का बॉर्डर पर पहरा बरकरार है। पुलिस अब भी दिल्ली में प्रवेश करने वालों की चेकिंग कर रही है। उनसे मूवमेंट पास मांगे जा रहे हैं। हालांकि गुरुवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर एक पास बनाने के लिए आदेश दिए हैं और हरियाणा, दिल्ली व उत्तरप्रदेश को एक नीति बनाने के लिए कहा है। 

फरीदाबाद में बुखार, खांसी और जुकाम वाले लोगों को सैलून में प्रवेश नहीं मिलेगा
फरीदाबाद में बुखार, खांसी और जुकाम वाले मरीजों को सैलून में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ-साथ जिसके हाथ पर होम क्वारैंटाइन की मुहर लगी होगी उसे भी सैलून में एंट्री नहीं दी जाएगी। ये हिदायद फरीदाबाद के जिला उपायुक्त ने सभी सैलून संचालकों को दी है। सभी ग्राहकों का नाम, मोबाइल नंबर रखना जरूरी होगा। सैलून में साफ सफाई, मास्क व सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 3293 पहुंचा

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिक और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3290 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 1410, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, रोहतक में 110, पलवल में 86, नूंह में 82, करनाल में 74, नारनौल में 73, अंबाला में 70, हिसार में 69, पानीपत में 66, भिवानी में 57, सिरसा में 48, कुरुक्षेत्र में 46, रेवाड़ी में 34, जींद व कैथल में 33-33, पंचकूला में 27, फतेहाबाद में 30, चरखी-दादरी में 13 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1123 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 292, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 51,  पलवल 48,  अंबाला में 40, पंचकूला में 26, करनाल में 25,  जींद में 24, नारनौल में 21, कुरुक्षेत्र में 18, सिरसा में 13, रेवाड़ी व हिसार में 12-12, यमुनानगर में 9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 8, भिवानी में 7, कैथल 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

राज्य में 9638 संक्रमित; भोपाल में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खुले, इंदौर में जिला प्रशासन मंगलवार को निर्णय लेगा

News Blast

जान की कीमत मात्र ₹200: गोपालगंज में मछली के लिए हुआ विवाद, ₹200 के लिए छोटे भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या

Admin

कर्नाटक में हिजाब पर विवाद: अदालत की सुनवाई से पहले ही सरकार ने कॉलेजों में यूनिफॉर्म किया अनिवार्य

News Blast

टिप्पणी दें