May 18, 2024 : 10:55 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

आईजीआई एयरपोर्ट पर शुरू हुई देश की सबसे बड़ी नर्सरी

दैनिक भास्कर

Jun 06, 2020, 05:58 AM IST

दिल्ली. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश की सबसे बड़ी हवाई अड्डा नर्सरी की शुरुआत की गई। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड डायल ने बताया कि हवाई अड्डे के नजदीक बनाई गई इस नर्सरी में एक लाख 16 हजार प्रकार के इंडोर पौधे हैं जिन्हें घरों के अंदर गमलों में रखा जा सकता है।

यह चार लाख वर्ग फुट में फैली हुई है और देश के किसी भी हवाई अड्डे पर बनाई गई सबसे बड़ी नर्सरी है। यह उत्तर भारत की सबसे बड़ी हाईटेक नर्सरी भी है। इसमें तापमान नियंत्रण के लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है और सिंचाई के लिए ऑटोमेटेड प्रणाली लगी हुई है। सिंचाई प्रणाली ऑटोमेटेड होने से तापमान और आर्द्रता नियंत्रित रखने में भी आसानी होती है। डायल ने बताया कि नर्सरी में ‘डेजी’ परिवार के 40 हजार प्रकार के पौधे हैं जिनके फूल हर मौसम में घरों की शोभा बढ़ाने के काम आते हैं जबकि 60 हजार पौधे मौसमी फूलों के हैं। 

एयरर्पोट पर उत्सर्जन होने वाली कार्बन को ग्रीन एयर में बदलने के लिए डायल काम कर रही थी। इसका मकसद यह था कि आईजीआई एयरपोर्ट से पर रोजाना लाखों की संख्या में फ्लाइट से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अंदर और बाहर पर्यावरण के अनुकूल वातावरण तैयार करना था।  -विदेह जयपुरियार, सीईओ, डायल

Related posts

कोर्ट के आदेश पर निगम ने की 34 मकानों पर कार्रवाई

News Blast

अफसरों ही नहीं, उनकी पत्नियों को भी फिट रखने के लिए आईटीबीपी चलाएगा अभियान, नाम रखा ‘तोंद रहित-2020’

News Blast

मोदी के लिए आ रहे नए विमान में जो सुविधाएं, वैसी सिर्फ ट्रम्प के प्लेन में; हवा में ही बन जाएगा पीएमओ, इसमें किचन से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक

News Blast

टिप्पणी दें