February 8, 2025 : 7:27 PM
Breaking News
मनोरंजन

‘इंदू की जवानी’ और ‘वर्जिन भानुप्रिया’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी, कॉमेडी फिल्में हैं दोनों

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 06:29 PM IST

मुंबई. ‘गुलाबो-सिताबो’ और ‘शकुंतला देवी’ के बाद अब उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और किआरा आडवाणी स्टारर ‘इंदू की जवानी’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। ये दोनों ही फैमिली कॉमेडी फिल्में हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा भी कई और ऐसी फिल्में हैं जिनकी डिजिटल रिलीज की चर्चा चल रही है।

इनमें से अजय लोहान निर्देशित ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जहां आज के दौर के यंगस्टर्स और परिवार के साथ उनके रिश्तों की कहानी पर आधारित है। वहीं ‘इंदू की जवानी’ आज के दौर में चल रहे डेटिंग एप के फायदों और नुकसान के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

दोनों फिल्में हैं तैयार

‘इंदू की जवानी’ में किआरा आडवाणी के अलावा आदित्य सील और मल्लिका दुआ प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में उर्वशी रौतेला के अलावा गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह और डेलनाज ईरानी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। दोनों ही फिल्में रेडी हैं और जल्द ही इनकी रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी।

Related posts

बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की सुशांत सिंह राजपूत की मौत की कहानी पर बन रही फिल्म ‘शशांक’ के बायकॉट की मांग

News Blast

कभी बिग बी ने भेजे थे एक्ट्रेस को फूल, कहा था-मैं भाग्यशाली हूं कि उस पेशे से जुड़ा हूं जिसमें कंगना बसती है

News Blast

रणदीप ने कहा- 12 साल तक मेरे पैर में रहे स्क्रू और प्लेट मुझसे अलग हो गए, इनके साथ ही मैंने अपने जीवन की बेस्ट फिल्में दीं

News Blast

टिप्पणी दें