February 8, 2025 : 6:00 PM
Breaking News
मनोरंजन

करण जौहर को बैग में रखकर एयरपोर्ट ले जाना चाहते हैं यश और रूही, ‘बोले- मेरे बच्चे कूली बन गए हैं’

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 04:58 PM IST

मुंबई. लॉकडाउन के बाद से ही करण जौहर लगातार बच्चों यश और रूही के मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में फिर एक बार करण लॉकडाउन विद जौहर्स की नई सीरीज लेकर आए हैं जिसमें उनके बेटे यश पोर्टर (बोझ उठाने वाले) बन गए हैं। इतना ही नहीं उनके दोनों बच्चें उन्हें बैग में भरकर एयरपोर्ट जाने की भी मांग कर रहे हैं।

करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके दोनों बच्चे ट्रेवलिंग बैग्स के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ रूही ने बताया कि वो एयरपोर्ट जा रही हैं। करण उन्हें समझाते हैं कि इस समय एयरपोर्ट में कोई फ्लाइट नहीं है। आगे करण रूही से पूछते हैं कि ‘मैं कहां जाऊंगा’, इसके जवाब में रूही ने कहा ‘बैग के अंदर’। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक कूली के रूप में पोर्टर’।

यश और रूही सरोगेसी की मदद से 2017 में हुए हैं। दोनों जुड़वा हैं। जहां यश का नाम करण के पिता के नाम पर रखा गया है वहीं रूही का नाम उनकी मां हीरू से बनाया गया है। लॉकडाउन के बाद से ही दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं।

Related posts

सुशांत सिंह राजपूत की याद में देशभर के गरीबों को खिलाया जा रहा है खाना, बहन श्वेता सिंह कृति की पहल #FeedFood4SSR से जुड़े 60 हजार से ज्यादा लोग

News Blast

सुशांत सिंह ने पिछले साल शेयर की थी अपने 50 सपनों की लिस्ट, 6 ट्वीट में सबसे बड़ा सपना था प्लेन उड़ाना सीखना

News Blast

स्पॉटेड: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में नजर आईं गौहर खान

Admin

टिप्पणी दें