May 18, 2024 : 6:52 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 310 रुपए बढ़कर 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 443 रुपए बढ़कर 47,836 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.57% की बढ़त के साथ 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया था
  • न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.04% की बढ़त के साथ 17.58 डॉलर प्रति औंस हो गया था

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 06:30 PM IST

नई दिल्ली. मंगलवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 310 रुपए बढ़कर 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 443 रुपए बढ़कर 47,836 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत में बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 310 रुपए या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,850 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले सोने के कीमत 303 रुपए या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,443 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,564 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

चांदी की कीमतों में बढ़त
मंगलवार को चांदी की कीमत 443 रुपए की बढ़त के साथ 47,836 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 443 रुपए या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,836 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,673 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 410 रुपए या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,636 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,811 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.58 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

Related posts

शेयर मार्केट LIVE: बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ; सेंसेक्स 46100 स्तर के पार, TCS का शेयर एक साल के हाई पर

Admin

पॉजिटिव ग्रोथ: चालू वित्त वर्ष में 13 कंपनियों का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ, ग्रोथ के लिहाज से अदाणी ग्रीन सबसे आगे

Admin

एयरलाइंस कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, अब प्लेन में बीच की सीट खाली रखने की जरूरत नहीं

News Blast

टिप्पणी दें