May 8, 2024 : 7:59 AM
Breaking News
खेल

एक डे-नाइट टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल मैच काफी चैलेंजिंग होगा

  • भारतीय टीम ने अब तक एक डे-नाइट टेस्ट खेला, जिसमें 22 नवंबर को बांग्लादेश को कोलकाता में हराया था
  • टीम इंडिया को विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 05:18 PM IST

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में पिंक-बॉल से (डे-नाइट टेस्ट) मैच खेलना चैलेंजिंग होगा। भारतीय टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे खेलना है। सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो 11 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

भारत ने तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है। यह मैच 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था। भारत ने यह मैच पारी और 46 रन से जीता था।

स्मिथ और जेसन रॉय को खेलते देखना अच्छा लगता है
रोहित इंस्टाग्राम पर फैंस से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने रोहित से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पिंक-बॉल टेस्ट की तैयारियों के बारे में जानना चाहा। इस पर रोहित ने कहा कि यह मैच काफी चैलेंजिंग होने वाला है। रोहित ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय को बैटिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है।

अक्टूबर में टी-20 सीरीज से होगी दौरे की शुरुआत
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सितंबर में जाएगी। सबसे पहले 3 टी-20 की सीरीज के लिए पहला मैच ब्रिस्बेन में 11 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा।

टी-20 सीरीज का कार्यक्रम

तारीख स्थान
11 अक्टूबर ब्रिस्बेन
14 अक्टूबर कैनबरा
17 अक्टूबर एडिलेड

3 दिसंबर को होगा पहला टेस्ट
वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 3 दिसंबर को बिस्ब्रेन मैच से होगी। इसके बाद तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा, जिसकी बीसीसीआई ने अनुमति दे दी है।

4 टेस्ट की सीरीज का शेड्यूल

तारीख स्थान
3-7 दिसंबर ब्रिस्बेन
11-15 दिसंबर एडिलेड
26-30 दिसंबर मेलबर्न
3-7 जनवरी सिडनी

3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीख स्थान
12 जनवरी पर्थ
15 जनवरी मेलबर्न
17 जनवरी सिडनी

रोहित के नाम 224 वनडे में 29 शतक
रोहित ने अब तक 224 वनडे में 29 शतकों की बदौलत 9115, जबकि 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 108 टी-20 खेले हैं। इसमें 2773 रन बनाए हैं।

Related posts

पाकिस्तान टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, खिलाड़ी 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे

News Blast

BCCI खुद IPL कराएगा: इवेंट कंपनी से करार खत्म, कंपनी को हर साल 40 करोड़ रुपए मिलते थे

Admin

ग्राहक को थमा दी दूषित फ्रूटी, पीते ही बिगड़ी तबियत, अब देना होगा 13 हजार रुपये हर्जाना

News Blast

टिप्पणी दें