April 20, 2024 : 1:03 AM
Breaking News
खेल

पाकिस्तान टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, खिलाड़ी 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे

  • इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है, 4 खिलाड़ियों को बतौर रिजर्व टीम में शामिल किया गया है
  • शोएब मलिक 24 जुलाई को इंग्लैंड जाएंगे, उन्हें पीसीबी ने भारत में फंसे परिवार से मिलने की छूट दी है
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 02:22 PM IST

कोरोना के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी।

इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित या बीमार होने की सूरत में उसका रिप्लेसमेंट आसानी से मिल जाए। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा,‘‘कोरोना की वजह से इंग्लैंड में भी घरेलू क्रिकेट नहीं शुरू हो पाया है। ऐसे में काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं हो सकेंगे। इसकी भरपाई के लिए पाकिस्तान टीम इंट्रा स्कवॉड( आपस में टीम) मैच खेलेगी। पाकिस्तानी क्रिकेटर 17 मार्च के बाद से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेल पाएं। तब कोरोना की वजह से घरेलू टी-20 लीग पीएसएल को फाइनल से ही रद्द करना पड़ा था। 

शोएब मलिक को पीसीबी ने परिवार से मिलने की छूट दी

इधर, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल शोएब मलिक 24 जुलाई को टीम से जुड़ेंगे। उन्हें पीसीबी ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए छूट दी है। कोरोना की वजह से मलिक पिछले 5 महीने से पाकिस्तान में है, जबकि उनकी पत्नी सानिया मिर्जा और डेढ़ साल का बेटा इज्हान भारत में हैं। वे अब तक परिवार से मिल नहीं पाए हैं। 

मानवीय आधार पर परिवार से मिलने की इजाजत दी: पीसीबी

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने मलिक को छूट देने के मामले पर कहा, ‘‘धीरे-धीरे यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। ऐसे में मानवीय आधार पर अगर कोई खिलाड़ी अपने परिवार से मिलना चाहता है, तो यह हमारी ड्यूटी है कि हम इसमें मदद करें। इस मामले को लेकर हमने ईसीबी से भी बात की है। उन्होंने शोएब को 24 जुलाई के बाद देश में आने की मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की दो बार कोरोना जांच होगी  

पीसीबी ने तय किया है कि इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले 22 जून को सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच की जाएगी। पाकिस्तान की टीम में 43 सदस्य हैं, जिसमें 29 खिलाड़ी और 14 ऑफिशियल्स शामिल हैं।

खिलाड़ियों के लिए अपने-अपने शहर में जांच कराने के इंतज़ाम किए जाएंगे। टेस्ट में किसी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर रिजर्व खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे। टीम में 4 रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं। 

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और इतने टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। 

Related posts

युवराज ने कहा- 12 गेंद पर 50 रन का रिकॉर्ड पंड्या या राहुल ही तोड़ सकते हैं, गेल-डिविलियर्स में भी क्षमता थी

News Blast

संदीप शर्मा इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट लेने में आगे निकले

News Blast

टीम इंडिया के लिए गांगुली दादा नहीं दादी:सचिन ने बताई थी इसकी वजह, कहा- सौरव ने टीम को दादी की तरह प्यार दिया और जरूरत के वक्त प्लेयर्स के साथ खड़े रहे

News Blast

टिप्पणी दें