May 7, 2024 : 6:56 PM
Breaking News
खेल

इंजमाम ने कहा- होटल के पास हुए धमाके ने सबको डरा दिया था, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे

  • पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा- किसी खिलाड़ी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन सभी डर गए थे
  • 2002 में कराची की शेराटोन होटल के पास फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 14 लोगों की जान गई थी

दैनिक भास्कर

May 08, 2020, 10:41 PM IST

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि 2002 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम की होटल के पास हुए बम धमाके ने सबको डरा दिया हुआ था। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि धमाके के वक्त होटल में मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रोने लगे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन सभी डर गए थे।

इंजमाम ने कहा, ‘‘मेरा रूम उस हादसे वाली जगह के बिल्कुल पास था, जहां बम धमाका हुआ था। शुक्रगुजार हूं कि मैं उस वक्त कमरे में ही था। इस वक्त खिड़की का कांच टूटकर दूसरी तरफ दीवार पर जाकर लगा था।’’

न्यूजीलैंड टीम सीरीज रद्द कर वतन लौट गई थी
2002 में कराची की शेराटोन होटल के पास फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 14 लोगों की जान गई थी। यह धमाका विस्फोटक से भरी एक कार में हुआ था। इस घटना के बाद पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज को रद्द कर दिया था। साथ ही कीवी टीम तुरंत ही अपने देश लौट गई थी।

‘ज्यादातर नाश्ते के लिए जाने वाले थे’
इंजमाम ने कहा, ‘‘जिस समय यह घटना हुई थी, तब हम लोग मैदान पर जाने के लिए निकलने ही वाले थे। ज्यादातर खिलाड़ी नाश्ते के लिए जाने वाले थे। हमने कुछ सुना, लेकिन समझ नहीं पाए की हुआ क्या। मैंने गार्ड से पूछा, तो उसने बताया कि यहां पास में बम धमाका हुआ है। मैंने सभी से बेसमेंट में जाने के लिए कहा। तब मैंने देखा कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। वे सभी रो रहे थे। उन खिलाड़ियों ने कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया था।’’

Related posts

ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप की भारत से अदला-बदली चाहता है, बीसीसीआई 2021 की बजाय 2022 में टूर्नामेंट कराने को तैयार नहीं

News Blast

वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, साल की शुरुआत में 8वीं बार ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था

News Blast

स्पोर्ट्स सेक्टर को 90 हजार करोड़ रु. के नुकसान का अनुमान; बिना दर्शकों के बेसबॉल लीग होने पर भी रोज 15 हजार करोड़ रु. की कमाई कम होगी

News Blast

टिप्पणी दें