April 26, 2024 : 11:01 PM
Breaking News
खेल

हिमा दास ने कहा- खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत रहना होगा

  • स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण हॉस्टल में रह रही हैं
  • उन्होंने कहा- इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं

शेखर झा

May 09, 2020, 06:07 AM IST

रायपुर. स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण पटियाला में रूकी हुई हैं। वे हॉस्टल में रह रही हैं और घरवालों को मिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं। साथ ही इंडोर फिटनेस पर भी फोकस है। खिलाड़ियों को फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उनको मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत है। कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद है। ऐसे में खिलाड़ियों को निगेटिव होने की जरूरत नहीं है।’ 

उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस खराब समय को पार कर लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक को बढ़ाया जाना अच्छा है। ओलिंपिक की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण तैयारी अच्छे से नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के बाद ही अच्छे से ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी। असम की रहने वाली 20 साल की खिलाड़ी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भी अभी खेल पूरी तरह से बंद है।’

Related posts

बहरीन ग्रां प्री: आग का गोला बनी कार से ड्राइवर को बचाया, विजेता हैमिल्टन बोले- हमारा खेल मजाक नहीं, जान से खेलते हैं

Admin

MP: यूरिया पर मचा बवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

News Blast

65 साल की बुजुर्ग जिसे बेटा मानकर खिलाती थी रोटी, उसी ने कर दी दर्दनाक हत्या

News Blast

टिप्पणी दें