September 28, 2023 : 9:02 AM
Breaking News
खेल

हिमा दास ने कहा- खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत रहना होगा

  • स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण हॉस्टल में रह रही हैं
  • उन्होंने कहा- इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं

शेखर झा

May 09, 2020, 06:07 AM IST

रायपुर. स्प्रिंटर हिमा दास लॉकडाउन के कारण पटियाला में रूकी हुई हैं। वे हॉस्टल में रह रही हैं और घरवालों को मिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं योग और मेडिटेशन कर रही हूं। साथ ही इंडोर फिटनेस पर भी फोकस है। खिलाड़ियों को फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही उनको मानसिक तौर पर मजबूत रहने की जरूरत है। कोरोनावायरस के कारण खेल गतिविधियां बंद है। ऐसे में खिलाड़ियों को निगेटिव होने की जरूरत नहीं है।’ 

उन्होंने कहा, ‘हम सभी इस खराब समय को पार कर लेंगे। टोक्यो ओलिंपिक को बढ़ाया जाना अच्छा है। ओलिंपिक की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण तैयारी अच्छे से नहीं हो पा रही है। लॉकडाउन के बाद ही अच्छे से ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी। असम की रहने वाली 20 साल की खिलाड़ी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में भी अभी खेल पूरी तरह से बंद है।’

Related posts

दूसरी टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम:एक टेस्ट में जीत पर मिलेंगे 12 पॉइंट, ड्रॉ पर 4 और टाई पर 6 अंक, हर टीम खेलेगी 6 सीरीज

News Blast

इंग्लैड-भारत विमेंस टीम के बीच दूसरा वनडे मैच: इंग्लैंड ने सोफिया डंकले और कैथरीन ब्रन्ट की साझेदारी की बदौलत भारत को 5 विकेट से हराया; सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमाया

Admin

IPL ने बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर: 2008 से 22% ज्यादा मैच जीती टीम इंडिया, BCCI की इनकम 273% बढ़ी; खिलाड़ियों को 12 गुना ज्यादा मिलने लगी फीस

Admin

टिप्पणी दें