May 23, 2024 : 5:47 PM
Breaking News
मनोरंजन

मिर्जा के गेटअप में लखनऊ की गलियों में घूमते थे अमिताभ बच्चन, बात करने के बावजूद पहचान नहीं पाते थे स्थानीय लोग

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 05:05 AM IST

मुंबई. 12 जून को अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इसकी शूटिंग लखनऊ के हजरतगंज और उसके आसपास की संकरी गलियों में हुई है। उनके किरदार मिर्जा का गेटअप ऐसा है कि वहां लोग शूटिंग के दौरान पहचान नहीं पाए। सूत्रों ने बताया कि वो शूट के दौरान लखनवी टोन में ही बातें किया करते थे। मजेदार बात यह रही कि उस गेटअप में लखनऊ के स्थानीय लोग पहचान भी नहीं पाए कि वे अमिताभ बच्चन से बातें कर रहे हैं।
इस बारे में डायरेक्टर शूजित सरकार ने भी पुष्टि की है। शूजीत सरकार ने बताया, ‘हम सभी चाहते थे कि हर सीन बहुत प्रामाणिक और असल लगे। इसके लिए हम लोग लखनऊ के हजरतगंज चौराहे और उसके आसपास की तंग गलियों में शूटिंग करते थे। इन लोकेशन पर शूट करना चैलेंजिंग था, क्योंकि भीड़ के जमा होने की आशंका रहती थी। ऐसे में हम लोग बहुत तैयारी के साथ वहां शूट कर रहे थे। हर सीन को को महज आधे- एक घंटे के भीतर में शूट कर लिया करते थे। बहुत कम लोग तब तक समझ पाते थे कि यहां क्या हो रहा है? 

अमिताभ को पहचानना था मुश्किल

ज्यादातर लोग मिर्जा के गेट अप में मिस्टर बच्चन को नहीं पहचान पा रहे थे। मैं खुद भी यह चाहता था कि लोग अमिताभ बच्चन को न पहचान पाएं। वह मिर्जा की तरह दिखें और साउंड करें। उस मामले में हम वह चीज काफी हद तक हासिल कर सकें। शूट के बाद हर दिन बच्चन साहब उन तंग गलियों में घूमते थे। स्थानीय लोगों से बातें करते थे। उस शहर के बारे में जानने की कोशिश करते थे। यह सब कुछ बड़ी आसानी से हुआ। 

Related posts

म्यूजिक कम्पोजर वाजिद की मौत के पीछे कोरोना, उनकी मां भी संक्रमित, दोनों एक ही अस्पताल में भर्ती थे

News Blast

प्रीमियर से पहले ही ऑनलाइन लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म, मेकर्स ने भी डेढ़ घंटे पहले ही कर दी रिलीज

News Blast

कार्तिक और कियारा स्टारर भूल भुलैय्या 2 के मेकर्स ने दिए संकेत, सितंबर से शुरू होगी फिल्म की बची हुई शूटिंग

News Blast

टिप्पणी दें