May 18, 2024 : 9:56 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना संकट में सट्टेबाजों ने ढूंढे नए तरीके; अब मरीज, मौसम, राजनीति पर लगा रहे दांव

  • आईटी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट और स्टेटिस्टा ने जारी की रिपोर्ट, इसमें 24.88% सट्टेबाज ऐसे हैं, जो खेल के हर आयोजन पर दांव लगाते हैं
  • रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सट्टा कोरोनावायरस और उससे जुड़े विषयों पर लगाया जा रहा है

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 01:47 AM IST

वॉशिंगटन. कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से दुनिया लगभग थम सी गई है। हालांकि, कुछ जगहों पर लॉकडाउन में छूट दी जा रही है, लेकिन दुनिया की एक बड़ी आबादी अब भी घरों में कैद है। न तो कई बड़ा सार्वजनिक आयोजन हो रहा है, और न ही खेलों के टूर्नामेंट।

ऐसे में अक्सर खेलों पर दांव लगाने वाले सट्टेबाजों ने पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज लिए हैं। वे अब कोरोना के आंकड़े, मौसम, राजनीति, और टीवी शो पर दांव लगा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सट्टा कोरोनावायरस और उससे जुड़े विषयों पर लगाया जा रहा है। इतने ही लोग राजनीतिक हलचल पर दांव लगा रहे हैं। सबसे कम दांव चुनिंदा जगहों पर हो रही स्पोर्ट्स लीग पर लगा रहे हैं।

  • 24.88% सट्टेबाज ऐसे हैं, जो खेल के हर आयोजन पर दांव लगाते हैं।
  • 28% सट्टेबाज ऑनलाइन गेमिंग यानी ई-स्पोर्ट्स में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
  • 22% सट्टेबाज टीवी शो या ऑनलाइन फूड शो या कॉम्पीटिशन पर पैसा लगा रहे हैं।

Related posts

भारत-चीन के बीच अब हर हफ्ते मीटिंग होगी;  रक्षा, विदेश और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा सैन्य कमांडर शामिल होंगे

News Blast

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने लाइव कार्यक्रम में टेस्ट कराया, कहा- फ्लू के लक्षण वाले राज्य के सभी लोग जांच कराएं

News Blast

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई ने कहा- पड़ोसियों से सभ्य और दोस्ताना बर्ताव करे पाकिस्तान; दो दिन पहले मारे गए थे 22 अफगान नागरिक

News Blast

टिप्पणी दें