
- इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा- पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के कारण आईपीएल में इंग्लिश क्रिकेट को अलग पहचान मिली
- बटलर आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी से खेल चुके, 2016-17 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले, 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे
दैनिक भास्कर
May 23, 2020, 03:43 PM IST
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट को आगे बढ़ने में काफी मदद की है। आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद पैसे में आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है। बटलर ने कहा कि वे इस साल के आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं, जिसे अब कोरोनावायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।
बटलर आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। 2016-17 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद, 2018 में राजस्थान रॉयल्स में चले गए। बटलर ने बीबीसी पोडकास्ट ‘द डोसरा’ में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसने (आईपीएल) इंग्लिश क्रिकेट को बढ़ने में मदद की है और पिछले कुछ साल से इंग्लैंड के क्रिकेटरों की संख्या आईपीएल में बढ़ी है।’’
आईपीएल का कर रहे हैं इंतजार
इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने के लिए बेताब हूं। मेरे लिए यह वर्ल्ड कप के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है। यह लीग मेरे ड्रीम क्रिकेट की तरह है। मैंने दुनिया के बड़े प्लेयर के साथ खेलने का सपना देखा था, जो आईपीएल में पूरा हुआ।’’
पीटरसन ने आईपीएल के रास्ते खोले
बटलर ने पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘पीटरसन के कारण आईपीएल में इंग्लिश क्रिकेट को अलग पहचान मिली। यही नहीं उन्होंने हममें से बहुतों के लिए आईपीएल खेलने का रास्ता खोला है। अब ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाना चाहिए जिससे खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल होने के लिए रास्ता मिल सके।’’
अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल होने की संभावना
इस साल आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होगा। उस समय आईपीएल कराया जा सकता है।