February 8, 2025 : 7:27 PM
Breaking News
मनोरंजन

‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख ने डायरेक्टर नीतेश तिवारी को बर्थडे विश किया, लिखा- खुशी है कि आपके साथ शुरुआत की

दैनिक भास्कर

May 23, 2020, 03:33 PM IST

मुंबई. फिल्म ‘दंगल’ के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी इसी फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने अपने डायरेक्टर को खूब सारा प्यार दिया। फातिमा ने साल 2016 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म में आमिर खान की बेटी का रोल निभाया था।

अपनी पोस्ट में फातिमा ने लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं डायरेक्टर साहब। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमने आपके साथ अपनी यात्रा शुरू की। मैं आपके साथ सेट पर और सेट के बाहर बिताए सभी पलों को कभी नहीं भूलूंगी। वो सारी मस्ती जो हमने की है। प्रत्येक और सभी पार्टी और मीटिंग्स में ‘बैकबेंचर्स’ के नाते मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद। खूब सारा प्यार।’

नीतेश ने सबको कहा शुक्रिया

फातिमा की बधाई पोस्ट पर कमेंट करते हुए नीतेश तिवारी ने उन्हें धन्यवाद भी कहा। इसके अलावा उन्होंने अपने खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए भी सबको शुक्रिया कहते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को धन्यवाद, आपकी शुभकामनाएं काफी मायने रखती हैं। छिछोरे की मेरी बेहतरीन डायरेक्शन टीम द्वारा बनाए गए एक वीडियो को शेयर कर रहा हूं। उन सबके कठोर परिश्रम और जो मजा हमने किया था उसका आनंद लीजिए।’

अनुराग बासु को भी विश किया था बर्थडे

इससे पहले 8 मई को डायरेक्टर अनुराग बासु के जन्मदिन पर भी फातिमा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। फातिमा ने उनके लिए लिखा था, ‘हैपी बर्थडे दादा। दादा, आप इस दुनिया के सबसे प्यारे बंदे हो। आपके साथ काम करना एक विशेष और संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। आप सचमुच बहुत खास और बड़े दिलवाले व्यक्ति हो। मैं हमेशा आपकी फैन गर्ल रहूंगी।’  फातिमा जल्द ही अनुराग बासु निर्देशित फिल्म ‘लूडो’ और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नजर आएंगी।

Related posts

कंगना बोलीं- गलत साबित हुई तो अवॉर्ड लौटा दूंगी, यदि आपकी याददाश्त कमजोर है तो इंटरव्यू फिर से देखें

News Blast

नीना गुप्ता ने शेयर की 37 साल पुरानी फिल्म की वीडियो क्लिप, बोलीं- इसे मैंने ओमपुरी और सतीश कौशिक के लिए पोस्ट किया है

News Blast

फन टाइम:आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव और टीम के साथ एंजॉय किया टेबल टेनिस टूर्नामेंट, लाल सिंह चड्ढा के सेट से सामने आईं तस्वीरें

News Blast

टिप्पणी दें