May 21, 2024 : 1:23 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोनावायरस के बीच चीन ने 27 दिन में नाप डाला माउंट एवरेस्ट, ऊंचाई 4 मीटर कम निकली

  • चीन के अनुसार, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है, जबकि नेपाल ने जो ऊंचाई नापी थी, वह 8848.13 मीटर थी
  • 1975 और 2005 में दो बार चोटी की ऊंचाई 8848.13 मीटर और 8844.43 मीटर बताई गई थी

दैनिक भास्कर

May 28, 2020, 08:20 PM IST

बीजिंग. चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फिर से नाप लिया है। 27 दिन तक चले सर्वेक्षण का मकसद दुनिया को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की सही जानकारी देना था। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट की जो ऊंचाई हमें बताई गई है, यह उससे चार मीटर कम है।

इसके लिए चीन का 8 सदस्यीय टीम तिब्बत के रास्ते बुधवार को एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची। चीन के अनुसार, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है। वहीं, नेपाल ने जो ऊंचाई नापी थी, वह 8848.13 मीटर थी। वैज्ञानिकों ने एक मई से माउंट एवरेस्ट को नापने के लिए सर्वे शुरू किया था।

नेपाल ने एवरेस्ट की ऊंचाई सही नहीं नापी थी
चीन का मानना था कि नेपाल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई सही से नहीं नापी है। चीन के सर्वेयर अब तक माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई नापने के लिए 6 चक्र पूरे कर चुके हैं। 1975 और 2005 में दो बार चोटी की ऊंचाई क्रमश: 8848.13 मीटर और 8844.43 मीटर बताई गई थी।

टीम पर्वत की चोटी पर 150 मिनट तक रही
माउंट एवरेस्ट पर पहुंची टीम पर्वत की चोटी पर 150 मिनट तक रही। टीम ने चीनी लोगों का पर्वत की चोटी पर सबसे ज्यादा समय तक रुकने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने 20 वर्ग मीटर चौड़ी चोटी पर सर्वे का मार्क भी लगाया।

Related posts

एयरबेस पर अमेरिकी सैनिक ‘महंगा’ कबाड़ छोड़ गए:50 बिस्तर का अस्पताल, 5000 कैदियों वाली जेल, बंकर, सैकड़ों गाड़ियां छोड़ीं; वाहन छोड़ गए, पर उनमें चाबी नहीं

News Blast

इमरान पर मरियम की बाउंसर:मुस्लीम लीग लीडर बोलीं- पाक PM ने क्रिकेट बैट दिखाकर चुनाव में चोरी की, अब उनका चुनाव चिह्न चोर होना चाहिए

News Blast

प्रशासन पहले कोरोना को लेकर अलर्ट करता था, अब दंगों से बचने के लिए सतर्क कर रहा; रात 8 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर मनाही

News Blast

टिप्पणी दें