May 19, 2024 : 2:25 AM
Breaking News
खेल

धार्मिक स्थल खुलने पर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए, कहा- भगवान हर जगह हैं; लोग बोले- कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है

  • पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगह आर्थिक रूप से जरूरी, लेकिन धार्मिक स्थल की क्या जरूरत
  • एक यूजर ने कहा- स्टेडियम में फैन्स के आने की क्या जरूरत है, लोग मैच को कहीं से भी टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं

दैनिक भास्कर

May 31, 2020, 10:35 AM IST

कोरोनावायरस के कारण दो महीने से लगे लॉकडाउन को भारत सरकार ने अनलॉक कर दिया है। साथ ही इस अनलॉक-1 में सरकार ने मॉल, रेस्टोरेंट के साथ धार्मिक स्थल भी खोलने की अनुमति दी है। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। भगवान हर जगह हैं। इस पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

आकाश ने ट्वीट किया, ‘‘मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगह आर्थिक रूप से जरूरी हैं…. शायद, इसलिए इन्हें हमेशा बंद रखना संभव नहीं है। लेकिन हमें लोगों के लिए धार्मिक स्थलों की आवश्यकता क्यों है?? भगवान हर जगह है…. क्या नहीं है?’’

‘धार्मिक स्थल में कई लोग काम करते हैं’
इसके बाद कई यूजर्स ने आकाश को ट्रोल करते हुए जवाब दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘‘क्योंकि कई लोग धार्मिक स्थलों में काम करते हैं और उनकी रोजी-रोटी इसी से चलती है।’’

‘गलत टॉपिक पकड़ लिया’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘स्टेडियम में फैन्स के आने की क्या जरूरत है? हम मैच को कहीं से भी टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं।’’ दूसरे ने लिखा, ‘‘गलत टॉपिक पकड़ लिया है। अब बुद्धिजीवी आपको नहीं छोड़ेंगे।’’

Related posts

भारत V/S श्रीलंका पहला वनडे LIVE:भारत का स्कोर 2 विकेट पर 200 रन के पार; धवन ने 33वीं फिफ्टी लगाई, वनडे में 6000 रन भी पूरे

News Blast

कोरोना के बाद खेल की शुरुआत धीरे-धीरे हो, खिलाड़ियों को मैदान पर वापस आने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए: गगन नारंग

News Blast

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेलने से मना किया: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नहीं आने को खेल भावना के खिलाफ माना; ICC से हस्तक्षेप की मांग

Admin

टिप्पणी दें