May 12, 2024 : 7:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

अब गुड़गांव के सिविल अस्पताल में ही होगी कोरोना सैंपल की जांच, 24 घंटे में आ जाएगी रिपोर्ट

  • 15 जून से दोबारा लॉकडाउन होने की फैलाई जा रही अफवाह, वायरल हो रहा मैसेज, लोग परेशान
  • सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है ये मैसेज, पीआईबी बता चुका है फर्जी

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 11:29 AM IST

पानीपत/गुड़गांव. अनलॉक-1 का 13वां दिन है। हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। गुड़गांव और फरीदाबाद टॉप पर चल रहे हैं। वहीं गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में सेम्पल जांच मशीन शुरू हो गई है, जिससे सेंपलिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी और 24 घंटे में ही सेम्पल की जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। फिलहाल, जहां प्रतिदिन जहां औसतन 400 सेम्पल टेस्ट हो रहे हैं, वहीं गुड़गांव में जांच शुरू होने से प्रतिदिन की सेंपलिंग की क्षमता बढ़कर 500 तक पहुंचने की आशा है।

सभी अस्पतालों के 25% बेड कोरोना पेशेंट के लिए आरक्षित
गुड़गांव जिला प्रशासन ने लगातार बढ़ते पेशेंट को देखते हुए सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के 4000 बैड में से 25 फीसदी बेड कोरोना पेशेंट के लिए आरक्षित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला के अधिकारियों ने 38 अस्पतालों के बैड की जानकारी ली है, जिनमें कुल 4000 बेड हैं। इसके अलावा इनमें 625 आईसीयू बेड हैं और 329 वेंटीलेटर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज ने लोगों को किया परेशान

वहीं सोशल मीडिया पर 15 जून से दोबारा लॉकडाउन होने की अफवाह फैलाई जा रही है। एक मैसेज लगातार वायरल हो रहा है। इस मैसेज से लोगों में चिंता है। हालांकि जिला प्रशासन, हरियाणा सरकार या केंद्र सरकार ने इस संबंध में ऐसे कोई आदेश या संकेत नहीं दिए हैं। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो बाकायदा ट्वीट करके इस मैसेज को फर्जी बता चुका है लेकिन इसके बाद भी इसे वायरल किया जा रहा है। 

आप ऐसे मैसेज वायरल न करें, हो सकती है कार्रवाई
इस वायरल मैसेज को लोग वाट्सएप व सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। बहुत से लोग एक दूसरे लोगों को भी इस बारे में पूछ रहे हैं। इस फर्जी मैसेज को कहीं भी वायरल न करें, इससे आप पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस पर साइबर क्राइम के तहत सरकार मामला दर्ज करवा सकती है। 

हरियाणा में ऐसे बढ़ा कोरोना संक्रमण 
हरियाणा में पहला मामला 17 मार्च को आया था। 65 दिन बाद 21 मई को आंकड़ा 1 हजार तक पहुंच गया था। 31 मई को ठीक 11 दिन बाद प्रदेश में 2 हजार मरीज थे। इसके बाद 4 जून को 3 हजार मरीज महज 5 दिन में हो गए। 7 जून को चार दिन में 4 हजार मरीजों की संख्या हो गई। 9 जून को महज 3 दिन में कुल 5 हजार संक्रमित हो गए। अब फिर से चार दिन में 12 जून को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति 

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 6334 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2922, फरीदाबाद में 986, सोनीपत में 533, रोहतक में 257, पलवल में 180, झज्जर में 119, अंबाला में 152, करनाल में 125, नारनौल में 113, नूंह में 104, हिसार में 110, पानीपत में 89, भिवानी में 86, जींद में 69, रेवाड़ी में 73, सिरसा में 66, कुरुक्षेत्र में 63, फतेहाबाद में 60, कैथल में 57, पंचकूला में 47, चरखी-दादरी में 46 तथा यमुनानगर में 41 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2271 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 976, फरीदाबाद में 348, सोनीपत में 218, झज्जर में 99, रोहतक में 84, नूंह में 85, पानीपत में 61, पलवल में 70, अंबाला में 65, हिसार में 65, करनाल में 47, नारनौल में 74, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 37, भिवानी में 45, सिरसा में 42, कैथल में 28, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 17, फतेहाबाद में 24 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आया भूकंप; दोपहर में मिजोरम में आए थे झटके

News Blast

UP में नहीं होगी कांवड़ यात्रा:मंजूरी देने के बाद योगी सरकार ने यात्रा रद्द की, एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर विचार करने को कहा था

News Blast

बंगाल-केरल से अलकायदा के 9 आतंकी पकड़ाए, इन्हें पाकिस्तानी दहशतगर्दाें ने बनाया कट्‌टरपंथी; कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं

News Blast

टिप्पणी दें