April 24, 2024 : 12:50 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में आया भूकंप; दोपहर में मिजोरम में आए थे झटके

  • दिल्ली में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, केंद्र हरियाणा के गुरुग्राम के पास था
  • मिजोरम में भी शुक्रवार दोपहर को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 07:46 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके शाम 7 बजे आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा में गुरुग्राम के रेवाणी के पास था। राजस्थान और यूपी में भी झटके महसूस किए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल से अब तक 14 भूकंप आए

तारीख तीव्रता
12 अप्रैल 3.5
13 अप्रैल 2.7
16 अप्रैल 2
3 मई 3
6 मई 2.3
10 मई 3.4
15 मई 2.2
28 मई 2.5
29 मई 4.5 और 2.9
1 जून 1.8 और 3
3 जून 3.2
8 जून 2.1

मिजोरम में चंफाई के पास आया भूकंप
इससे पहले मिजोरम में शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंफाई शहर के पास था।
इससे पहले 24 जून को भी चंफाई शहर से 31 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 22 और 23 जून को भी भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए थे। 22 जून को 5.3 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।

Related posts

राजधानी में रिकाॅर्ड तोड़ रहा कोरोना, हॉट-स्पॉट की संख्या में भी इजाफा

News Blast

सर्दी में गर्मी से पाला पड़ा: जमाने वाली ठंड के लिए प्रसिद्ध चूरू-माउंट आबू में गर्मी; चूरू 33° पार, 17 साल बाद छूटा पसीना

Admin

एक्टर अरुण वर्मा का निधन, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन संग कर चुके हैं काम

News Blast

टिप्पणी दें