May 20, 2024 : 2:55 AM
Breaking News
बिज़नेस

फिक्स्ड डिपॉजिट के बजाए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में करें निवेश, इनमें मिलता है अच्छा ब्याज और पैसा भी रहता है सुरक्षित

  • एसबीआई और पीएनबी एफडी पर अधिकतम 5.4 फीसदी सालाना ब्याज दे रहे हैं
  • पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में 6.7 फीसदी तक ब्याज मिलता है

दैनिक भास्कर

Jun 10, 2020, 05:37 PM IST

नई दिल्ली. हाल ही में एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। ऐसे में यदि आप अपने पैसे पर बेहतर ब्याज हासिल करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की कुछ छोटी बचत योजनाओं में निवेश करना आपके लिए सही रहेगा। हम आपको इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
इस योजना में खाता खोलने पर आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। पीपीएफ कर की EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इसका मतलब यह है कि रिटर्न, मेच्योरिटी राशि और ब्याज से इनकम पर आयकर छूट मिलती है। यह खाता 15 साल के लिए खोल सकते हैं, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ में मिनिमम 500 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें एक फाइनेंशियल में  कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
इस योजना में फिलहाल सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट खोला जा सकता है। वहीं VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। योजना  निवेश से मिलने वाला ब्याज सालाना 10000 रुपए से अधिक है, तो टीडीएस काटा जाता है। इस योजना के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स लाभ प्राप्त होता है। 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
इसमें निवेश पर फिलहाल सालाना आधार पर 6.8 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर छूट मिलती है। एनएससी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 100 रुपए निवेश करना होगा। आप एनएससी में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 

टाइम डिपॉजिट स्कीम
यह एक तरह की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) है जिसमें एक तय समय के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करके आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का फायदा ले सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1 से 5 साल तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश करता है। 5 साल की सावधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। इसमें 1000 रुपए का मिनिमम निवेश करना होता है। वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

एसबीआई एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है

अवधि

आम नागरिकों के लिए नई दर (%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दर (%)
7 से 45 दिन     2.9 3.4
46 से 179 दिन  3.9 4.4
180 से 210 दिन 4.4 4.9
211 से एक साल 4.4 4.9
एक साल से दो साल  5.1 5.6
दो साल से तीन साल   5.1 5.6
तीन साल से पांच साल 5.3 5.8
पांच साल से 10 साल 5.4 6.2

Related posts

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश, इससे हर महीने होगी मोटी कमाई

News Blast

चीन के बांड बाजार में होगा भारी-भरकम विदेशी निवेश, एफटीएसई रसेल चीन के सॉवरेन बांड को वर्ल्ड गवर्मेंट बांड इंडेक्स में शामिल करेगी

News Blast

एशिया की मोबाइल कंपनियां 5 साल में 5जी नेटवर्क बनाने पर 24.7 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगी : जीएसएमए

News Blast

टिप्पणी दें