- फिलहाल औसतन 400 सैंपल की हो रही जांच, मिल रहे 44.4% पॉजिटिव केस, और हो सकती है वृद्धि
- जून माह के 11 दिन में 4419 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1963 पॉजिटिव पाए गए हैं
दैनिक भास्कर
Jun 13, 2020, 07:45 AM IST
गुड़गांव. गुड़गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जून के 11 दिन में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिए गए 4419 सेम्पल में से 1963 पॉजिटिव मिले हैं, जोकि लिए गए सेम्पल का 44.4 फीसदी है। इससे पहले तीन महीने में मात्र 19000 सेम्पल लिए गए थे, जिनमें पॉजिटिव केस का आंकड़ा लगभग 2900 रहा था, जोकि लिए गए सेम्पल का 13 फीसदी से भी कम था।
इस तरह से अब खतरा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार से नागरिक अस्पताल में सेम्पल जांच मशीन शुरू हो रही है, जिससे सेंपलिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी और 24 घंटे में ही सेम्पल की जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। फिलहाल, जहां प्रतिदिन जहां औसतन 400 सेम्पल टेस्ट हो रहे हैं, वहीं गुड़गांव में जांच शुरू होने से प्रतिदिन की सेंपलिंग की क्षमता बढ़कर 600 तक पहुंचने की आशा है। इस तरह से जून के आखिरी तक 10 हजार सेंपलिंग संभव होगा।
जून माह के 11 दिन में 4419 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1963 पॉजिटिव पाए गए हैं
गुड़गांव में 31 मई तक 13792 सेम्पल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए थे। इनमें से मात्र 774 केस ही पॉजिटिव मिले थे। लेकिन जून महीने के 11 दिन में 4419 सेम्पल लिए गए, जिनमें से 1963 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि नवनियुक्त सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव का कहना है कि आने वाले दिनों में सेंपलिंग बढ़ाई जाएगी और जांच रिपोर्ट भी 24 घंटे मिल सकेगी। इसके लिए नागरिक अस्पताल में सेम्पल जांच मशीन शनिवार से शुरू हो जाएगी। साथ ही सेम्पल की रिपोर्ट जो पेंडिंग रिपोर्ट हैं, उन्हें खत्म करना है। इस तरह की काफी शिकायतें थी कि समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही हैं। इन शिकायतों को दूर करना ही पहला उद्देश्य है।
अस्पतालों में पहुंचने वाले पेशेंट की ही हो रही जांच
गुड़गांव में बेशक कोरोना के तेजी से केस सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उन पेशेंट के ही सैंपल लिए जा रहे हैं, जो अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जिनके परिवार के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, उनके सैंपल लिए गए हैं। ऐसे में यदि सेंपलिंग में तेजी लाई जाए तो कोरोना वायरस के संक्रमण के केस और तेजी से बढ़ सकते हैं।
जून के 11 दिन में हो चुकी है 16 लोगों की मौत
गुड़गांव में जहां जून में पॉजिटिव केस मिलने का आंकड़ा बढ़ा है, वहीं कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत भी तेजी बढ़ गई हैं। जहां मई महीने में मात्र तीन लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ा था, वहीं जून महीने के 11 दिन में 16 लोगों की मौत चुकी है। वहीं यह आंकड़ा थम नहीं रहा है। अब गुड़गांव में कोरोना से होने वाली मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है।
सभी अस्पतालों के 25% बेड कोरोना पेशेंट के लिए आरक्षित, 185 नए पॉजिटिव केस मिले
गुड़गांव में शुक्रवार को 185 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में गुड़गांव में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2922 हो गई। वहीं जिला प्रशासन ने लगातार बढ़ते पेशेंट को देखते हुए सभी निजी व सरकारी अस्पतालों के 4000 बैड में से 25 फीसदी बेड कोरोना पेशेंट के लिए आरक्षित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं शुक्रवार को 116 पेशेंट शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे अब तक 976 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। जिला के अधिकारियों ने 38 अस्पतालों के बैड की जानकारी ली है, जिनमें कुल 4000 बेड हैं। इसके अलावा इनमें 625 आईसीयू बेड हैं और 329 वेंटीलेटर हैं।