January 15, 2025 : 6:41 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अवैध खनन रोकने गई टीम की गाड़ी पर डंपर से मारी टक्कर, 2 घंटे पीछा कर नूंह में 2 आरोपी अरेस्ट

  • पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज

दैनिक भास्कर

Jun 13, 2020, 07:46 AM IST

गुड़गांव. रायसीना क्रेशर जोन से अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पत्थरों से भरे डंपर का पीछा करते समय चालक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। इसमें एक पुलिसकर्मी को चोटें आई। करीब दो घंटे पीछा करने के बाद पुलिस ने नूंह में डंपर को घेर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि डंपर चालक भाग निकला। वहीं भोंडसी थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। 

गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि रायसीना क्रेशर जोन में अवैध खनन किया जा रहा है। एक डंपर में चोरी का पत्थर भरकर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद कमल रेडी मिक्स प्लांट के पास टीम ने अरावली की ओर से पत्थरों से भरकर आ रहे डंपर को रुकने का इशारा किया। लेकिन डंपर चालक ने खाली खेत में डंपर भगा लिया। इस दौरान पुलिस ने डंपर का पीछा करना शुरू कर दिया। रास्ते में डंपर चालक ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। पुलिस की गाड़ी के अनियंत्रित होने पर चालक राजेंद्र ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, इसमें चालक को चोट भी लगी।
पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है
नूंह पुलिस की मदद से टीम ने नूंह के बांडका गांव के पास डंपर को घेर लिया। खुद को घिरा देखकर चालक कूदकर फरार हो गया जबकि दो लोग पुलिस गिरफ्त में आ गए। इनकी पहचान गांव पचगांव निवासी महमूद व ताहिर उर्फ तमोली के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चालक की पहचान इमरान के रूप में की। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Related posts

राहुल गांधी ने कहा- सरकार पेट्रोल-डीजल से मुनाफाखोरी बंद करे; सोनिया बोलीं- रेट बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाए

News Blast

चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- गलवान वैली हमारी सीमा में, भारत यहां जबरन सड़कें और पुल बना रहा

News Blast

करोलबाग में व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया चीनी सामान

News Blast

टिप्पणी दें