September 14, 2024 : 5:40 AM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें खेल ताज़ा खबर राज्य

इंदौर पुलिस की बर्बरता, चोरी के शक में महिला को बेल्ट-डंडों से पीटा,

तिलक नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक महिला को इतना पीटा कि उसकी हड्डी टूट गई। महिला को 21 लाख रुपये चुराने के आरोप में बयान देने बुलाया था। आठ बार कथन लेने पर भी चोरी नहीं स्वीकारने पर महिला की बेल्ट और डंडे से पिटाई कर दी। घाव छिपाने के लिए महिला आरक्षक से बर्फ की सिंकाई करवाई।महावीर मार्ग (धार) निवासी 46 वर्षीय रचना शर्मा को एसआइ सुरेंद्रसिंह पांच दिन से पूछताछ करने बुला रहे थे। रविवार दोपहर रचना के कथन दर्ज किए और बातचीत के बहाने प्रथम मंजिल पर बने कक्ष में बंद कर दिया। आरोप है कि पुलिसवालों ने डंडे और बेल्ट से पिटाई की और कहा कि चोरी स्वीकार ले। रचना को पुरुष पुलिसकर्मियों ने भी डंडे मारे, जिससे बाएं कंधे के पास की हड्डी टूट गई।

रात 9 बजे बाद यह बोलकर छोड़ा… दोबारा थाने आना पड़ेगा

रचना की पिटाई के समय चचेरे भाई लक्ष्य द्विवेदी, अक्षत द्विवेदी, बहन सुनयना शर्मा, जीजा परेश जोशी और चाचा श्रीकांत (रमण द्विवेदी) भी थाने में मौजूद थे। रचना की चीख सुन स्वजन बचाने दौड़े, लेकिन पुलिसकर्मियों ने धमकाया और रोक लिया। चोट के निशान छिपाने के लिए एसआइ सुरेंद्र ने महिला पुलिसकर्मी से बर्फ की सिंकाई करवाई। रात 9 बजे तक थाने में रखा और यह बोलकर छोड़ा कि दोबारा थाने आना पड़ेगा।

चीखी तो महिला आरक्षक ने दरवाजा बंद करवा दिया

दो जुलाई को मुझे बयान के लिए थाने बुलाया था। 12 बजे पहुंची तो तीन बजे तक बयान व पूछताछ चलती रही। इसके बाद एक महिला आरक्षक (जिसके दांत में तार लगा है) ऊपर बने कमरे में ले गई। मेरे साथ बर्बरता से पिटाई की। मैं चीखी तो उसने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मेरे भाई यश द्विवेदी को दूसरे कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। मुझे दोनों हाथ-पैर, जांघ और कूल्हे पर भी गहरे घाव बन गए।

ईओडब्ल्यू उज्जैन के एडीपीओ के दबाव में पुलिस महिला से बार-बार कर रही है पूछताछ, चोरी को स्वीकार करवाने के लिए बुरी तरह से पीटा गया

 

यह है आरोप : धार की महिला पर उसके पति ने दर्ज कराई है 21 लाख रुपये चुराने की शिकायत

 

 

 

एडीसीपी ने थाने से फुटेज निकाले

 

रचना के चाचा रमण द्विवेदी साहित्यकार हैं। उन्होंने परिचित पुलिसकर्मियों से बात की और सोमवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को घटना बताई। कपूरिया ने जोन-2 के एडीसीपी राजेश व्यास को जांच सौंपी। व्यास ने सोमवार रात थाने के फुटेज जब्त कर लिए। मंगलवार को टीआइ आफताब खान को डीसीपी कार्यालय बुलाया और जमकर फटकार लगाई।

एडीपीओ के दबाव में डंडे बरसा रही थी पुलिस

 

रचना का पति सुनील शर्मा से विवाद चल रहा है। सुनील ने 25 जून को 21 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करवाई थी। सुनील की बहन सीमा ईओडब्ल्यू उज्जैन में एडीपीओ है। पुलिस सीमा के दबाव में ही रचना से बार-बार पूछताछ कर रही है। उसके स्वजन का आरोप है कि यश की पिटाई के समय सीमा थाने में ही मौजूद थीं।

 

 

 

आरोपित एसआइ ने लिखी रिपोर्ट

 

 

 

देर रात तिलक नगर थाना में कुलदीप के विरुद्ध एफ़आइआर दर्ज कर ली गई। इसमें महिला आरक्षक और एसआइ सुरेंद्र का नाम नहीं लिखा। जिस केस में रचना को पकड़ा, उसकी जांच सुरेंद्र ही कर रहे है। पीड़िता को उन्होंने ही थाने बुलाया था।

Related posts

भाेपाल में कल से तेज बारिश के आसार, इंदाैर में 2 इंच, हाेशंगाबाद और रायसेन में 1 इंच बरसा पानी

News Blast

इसे कहते हैं खेल भावना:इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बैट्समैन रन लेते वक्त गिर पड़ा, जो रूट ने कीपर से कहा- रनआउट मत करना

News Blast

पितरों की याद में पौधरोपण कर ली संरक्षण की शपथ

News Blast

टिप्पणी दें