December 5, 2024 : 1:06 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो बिज़नेस

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवती ने दिया बच्चे को जन्म, अविवाहित बता बच्चा लेने से किया इनकार

ट्रेन में बैठकर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक गर्भवती युवती ने अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे का जन्म दिया है. दरअसल, रास्ते में ही युवती को दर्द शुरू हो गया था. जिसके बाद जीआरपी ने युवती को ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतारा. इसके बाद जीआरपी ने युवती को मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाल काटकर अलग किया. युवती ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि, अब वह बच्चा नहीं लेना चाहती.

जन्म देने वाली युवती ने बताया, “मैं पुरानी दिल्ली की रहने वाली हूं. पापा के साथ रहती हूं. पापा को पता था मैं प्रेग्नेंट हूं. आज मैं गोरखपुर जा रही थी, अचानक मुझे दर्द हुआ. बच्चे को पैसे की वजह से नहीं ले रही, मैं कोई नौकरी नहीं करती हूं और न ही मेरी शादी हुई है. मेरे घर में किसी को भी नहीं मालूम है. मैं घर मे किसी को भी नहीं बताऊंगी.”

मामले पर मोहनलाल गौतम महिला अस्पताल की सीएमएस रेनू शर्मा ने बताया कि यह लेडी दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. रास्ते में उसके दर्द शुरू हो गए तो रेलवे पुलिस इनको अस्पताल ले आई. रास्ते में ही डिलीवरी हो गई लेकिन इनकी नाल अंदर थी वह यहीं पर काटी गई है. अब यह बच्चे को लेना नहीं चाहती. इसकी सूचना हमने चाइल्ड हेल्पलाइन को दे दी है.

Related posts

ग्लोबल पाटीदार व्यापार सम्मेलन: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को किया याद, बोले- सामान्य परिवार का युवा भी बने उद्यमी

News Blast

आज जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर देखे जा सकते हैं नतीजे

News Blast

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश, इससे हर महीने होगी मोटी कमाई

News Blast

टिप्पणी दें