May 14, 2024 : 7:37 AM
Breaking News
MP UP ,CG

खंड स्राेत समन्वयक ने कहा- जांच में शौचालय न बनने व टूटने-फूटने की शिकायत सही पाई गई

  • जांच प्रतिवेदन अधिकारी को सौंपे जाने के बाद सचिव को भी नोटिस देंगे

दैनिक भास्कर

Jul 03, 2020, 05:21 AM IST

पटाजन. स्वच्छता अभियान के तहत फेफरी सरकार पंचायत में शौचालय निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। निर्माण किए बगैर करीब एक दर्जन से अधिक शौचालयों की राशि निकाल ली गई। इस फर्जीवाड़े में हितग्राहियों को भी शामिल किया गया। उनके परिसर में बने शौचालयों के सामने फोटो खिंचाकर अपलोड किया गया और शासन की आंखों में धूल झोंककर राशि निकाल ली थी। इसे लेकर गुरुवार को खालवा विकासखंड के स्राेत समन्वयक उदयपाल सिंह ने ग्राम पंचायत फेफरी सरकार पहुंचकर धांधली की जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया जांच में तीन शौचालयों के न बनने और टूट-फूट जाने के मामले सामने आए हैं, जिसमें एक में हितग्राही के खाते में राशि है, उससे शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। वहीं अन्य मामले में मरम्मत कराई जाएगी। जांच प्रतिवेदन अधिकारी को सौंपे जाने के बाद सचिव को भी नोटिस जारी किया जाएगा। 
भास्कर ने 29 जून के अंक में ‘दूसरों के घर के सामने फोटो खिंचवाकर एक दर्जन से अधिक शौचालय की निकाल ली राशि’ शीर्षक पर खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए खालवा विकासखंड के स्राेत समन्वयक उदय पाल सिंह को भेजा। यहां उन्होंने जांच की। सवाल यह उठता है कि शौचालय निर्माण के बाद हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि डाली जाती है। ऐसे में जांच के दौरान अधिकारी द्वारा हितग्राही के खाते में रुपए होने की बात बताया जाना भी समझ से परे है। फिर स्वच्छता अभियान के दौरान किस हितग्राही के घर बने शौचालय के सामने खड़ा कर ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों ने फोटो खिंचवाकर अपलोड कर राशि डाल दी थी। वही अन्य हितग्राही के मामले में शौचालय का माैके पर न होने के बाद भी जांच में टूटा-फूटा शौचालय दर्शाना जांच पर ही सवालिया निशान खड़े करता है।
सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे
मेरे द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में निष्पक्ष जांच की जाएगी। सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।-उदयपालसिंह, समन्वयक जनपद पंचायत, खालवा

Related posts

In the Banaras Bar Association elections, 50 candidates are in the fray for 16 posts, 4321 advocates will vote | बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 पदों के लिए 50 प्रत्याशी मैदान में, 4321 अधिवक्ता मतदान करेंगे

Admin

आम्बुआ में 1700 फलदार पौधों का किया वितरण

News Blast

साइन बाेर्ड ताेड़ने वाले डंपर काे पुलिस ने किया जब्त

News Blast

टिप्पणी दें