May 3, 2024 : 8:27 AM
Breaking News
MP UP ,CG

आम्बुआ में 1700 फलदार पौधों का किया वितरण

झाबुआ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत आम्बुआ ग्राम पंचायत प्रांगण में कुल 1700 पौधों का वितरण किया गया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरेंद्र बोडेले ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल चार पंचायतों में पूर्व में चयनित हितग्राहियों को क्लस्टर आम्बुआ में पौधों का वितरण किया गया।
इसमें पांच हितग्राही आम्बुआ, 4 हितग्राहियों को ग्राम पंचायत अडवाड़ा, चार हितग्राहियों को ग्राम पंचायत कोटबु और ग्राम पंचायत चिचलाना के हितग्राहियों को पौधों का वितरण किया गया। प्रति हितग्राही को 100 पौधे दिए गए। हितग्राही नाहारसिंह रावत ने बताया कि योजना अंतर्गत हमें आम के पौधे दिए गए हैं। हम इन पौधों को बड़ा करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी भारतसिंह भयड़िया, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष नारायणसिंह चौहान, पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, सचिव गिलधारसिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
जोबट में पौधारोपण कर सुरक्षा की शपथ ली
हमें पौधारोपण कर अपने कर्तव्य की इतिश्री नहीं करना चाहिए। जिस तरह आप अपने बच्चे को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं। उसी तरह पौधे वृक्ष का आकार ले, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी होती है। यह बात बालक छात्रावास हतड़ा में प्रभारी प्राचार्य सरदार निगवाल ने पौधारोपण करते हुए कही। उन्होंने कर्मचारियों को पौधे की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस दौरान हेड मास्टर भूरसिंह गडरिया, प्रभारी दिलीप डावर, छगन डावर रामसिंह आदि उपस्थित थे।

0

Related posts

2 घंटे में 2 इंच बारिश; शहर में ऐसी बारिश डेढ़ महीने बाद हुई, पानी-पानी हुआ भोपाल, सड़कों पर दिखा नदी जैसा नजारा

News Blast

जीजा के साथ मिलकर भाई ने युवती का गला रेता, नहर में फेंकने वाले थे तभी लोग पहुंच गए; हालत नाजुक

News Blast

दीपोत्सव: अयोध्या और मथुरा की ईको फ्रेंडली दीपावली पर जगमगाते दीयों की रोशनी में भोपाल का भी होगा योगदान

News Blast

टिप्पणी दें