Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. साथ ही देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर के 2,85,401 हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में महज 19,206 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,41,009 हो गई है.