नई दिल्ली में साल की शुरूआत होते ही कोरोना के मामलों में चार गुना बढोतरी देखी गई है.
Covid-19 Omicron, Coronavirus Update, Corona in Delhi-Mumbai: मुंबई में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमणों की संख्या बुधवार को 15,166 दर्ज की गई, पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 11,000 के आस पास था. चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 90 फीसद नए मरीजों में किसी तरह के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं वहीं महज 8 फीसद लोगों को ही अस्पताल में भर्ती किये जाने की नौबत आ रही है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई (Omicron/Corona in Mumbai Upadte) समेत देश के बड़े शहर में एक बार फिर से कोरोना (Corona Cases in India) ने मुंह उठाना शुरू कर दिया है. अब तक देश के 26 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant Latest Update) पहुंच चुका है. भारत (Covid19 Omicron in India) में रोजाना मिलने वाले मामलों की संख्या 90,928 तक जा पहुंची है, जो पिछले 200 दिनों में सबसे ज्यादा है.
एक दिन में 495 ओमिक्रॉन के मामलों की उछाल के साथ भारत में अब तक नए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 जा पहुंची है. इनमें सबसे अधिक मामले एक बार फिर महाराष्ट्र में पाए गए हैं, जहां इनकी संख्या 797 है. महाराष्ट्र के पीछे दिल्ली है जहां 465 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान में एक 73 वर्ष के बुजुर्ग की नए कोविड स्ट्रेन से मौत का मामला भी सामने आया है. खास बात यह है कि बुजुर्ग को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी थे और वह कहीं यात्रा पर भी नहीं गया था.
नई दिल्ली में साल की शुरुआत होते ही कोरोना के मामलों में चार गुना बढ़ोतरी देखी गई है. देश भर में 90,928 मामले सामने आए जो एक दिन पहले के 58,097 की तुलना में 56 फीसद ज्यादा थे. दिल्ली, मुंबई के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोलकाता, चैन्नई और बेंगलुरू में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. हालांकि राज्य के अधिकारियों नें बीमारी को लेकर कहा है कि देश के ग्रामीण इलाके या जहां स्वास्थ्य सुविधाएं कमजोर हैं वहां भी जल्दी ही इसका कहर बरपेगा.