May 17, 2024 : 3:01 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में ओमिक्रॉन की दस्तक, पिछले 24 घंटो में मिले 30 मरीज

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 30 कोविड मरीज मिले हैं। लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 19 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं।

दरअसल प्रदेश में सामने आए नए 30 कोरोना केस में से सबसे ज्यादा इंदौर में 14 मरीज मिले हैं।भोपाल में 10, धार 2, नरसिंहपुर 1 और खरगोन 1, उज्जैन 2 कोरोना केस मिले है। वहीं 20 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे लेकिन फिर भी पॉजिटिव मिले हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 263 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में अब तक 259 सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उनमें से सिर्फ 27 की रिपोर्ट मिली है। जिसमें 8 ओमिक्रॉन मरीज से 6 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 2 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उन्हें ज्यादा सिम्टम्स नहीं है।

शनिवार को मध्य प्रदेश में 41 कोरोना मरीज मिले थे. जिसमें से इंदौर में 19, भोपाल में 11, उज्जैन में 5, खरगोन में 2, मंदसौर में 1, बालाघाट 1, सिंगरौली में 1, दतिया में 1 कोरोना मरीज मिले थे।

Related posts

देश में हर दिन मरने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा, पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत

News Blast

Lucknow Airport Update; Pakistan Beauty Cream, Foreign Cigarettes Caught At Chaudhary Charan Singh Airport | अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ी गई विदेशी सिगरेट और पाकिस्तान में बनी ब्यूटी क्रीम, 2.83 लाख रुपए कीमत

Admin

सैकड़ों जान बचाने वाली डॉक्टर को योगी बचाएंगे:कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए लोहिया अस्पताल की डॉक्टर संक्रमित हुई थीं; लंग्स खराब हो गया, अब चेन्नई में होगा ट्रांसप्लांट, CM ने डेढ़ करोड़ दिए

News Blast

टिप्पणी दें