May 17, 2024 : 10:41 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें राज्य राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंच से ही रायबरेली DM की छुट्टी कर दी कैंसिल

चुनावी मौसम चल रहा है. हर नेता की कोशिश है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच अपनी पैठ बना सके. इस कड़ी में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हाल ही रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. दरअसल उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए मंच से ही डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव की रविवारीय छुट्टी रद्द कर दी. साथ ही उन्हें अपनी ​टीम के साथ लोगों की समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया.

नायक वाले अंदाज पर बजीं तालियां
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नायक फ़िल्म जैसे अन्दाज़ को देखकर कार्यक्रम के दौरान ज़बरदस्त तालियां बज उठीं. दरअसल स्मृति ईरानी रायबरेली में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने आई थीं. अंतिम कार्यक्रम सलोन विधानसभा में आयोजित था. यहां चार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करना था और दिव्यागों को ट्राइसाइकिल बांटना था. इससे पहले मंच पर जनता शिकायतों का पुलिंदा लेकर उनके पास पहुंची. स्मृति ईरानी ने सभी के कागज लिए और मंच पर संबोधन करने पहुंच गईं.

यहां मंच पर उन्होंने जनता से उनका दुख दर्द साझा करने के बाद मिली हुई शिकायतों का ज़िक्र करते हुए कहा अब आपकी समस्या का समाधान यहीं होगा. इतना कहते हुए उन्होंने कहा डीएम साहब जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ कल सुबह आठ बजे कैम्प लगाकर इनकी समस्या सुलझाईए. इसी बीच भीड़ से आवाज़ आई कि कल क्रिसमस है. इस पर एक बार फिर स्मृति ईरानी डीएम वैभव श्रीवास्तव की तरफ मुड़ीं और कहा, परसों रविवार है, आपकी छुट्टी रद्द, रविवार को यहां सुबह 11 बजे कैम्प लगाइए. मंच से नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह दिए गए इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, हमारी सरकार की शुरू से कोशिश है कि जनता को उसके घर पर ही न्याय मिले यह उसी दिशा में एक कोशिश है.

Related posts

IND vs SL: सूर्य और भुवी ने दिलाई भारत को जीत, श्रीलंका को पहले टी20 में 38 रन से हराया

News Blast

रवीना टंडन के सामने टाइगर!:बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बिताई छुटि्टयां, आर्मी कलर की कैप में सोशल मीडिया पर शेयर की ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें-VIDEO

News Blast

महाराष्ट्र में ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में लगी आग, चार मरीजों की मौत

Admin

टिप्पणी दें