April 19, 2024 : 1:43 PM
Breaking News
राज्य

IND vs SL: सूर्य और भुवी ने दिलाई भारत को जीत, श्रीलंका को पहले टी20 में 38 रन से हराया

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (50) के अर्द्धशतक और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर (4/22) के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 38 रन से हरा दिया।

विज्ञापन

भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट खोने वाली मेजबान टीम 18.3 ओवरों में 126 पर सिमट गई। युजवेंद्र चहल ने चार ओवरों में 19 रन दिए।

उन्होंने दस गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और धनंजय डि सिल्वा को शानदार गेंद पर आउट किया। दीपक चाहर (2/24) ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।  एक समय श्रीलंका का स्कोर 16वें ओवर में चार विकेट पर 113 रन था लेकिन छह विकेट 13 रन के अंदर निकल गए। यह टी20 विश्व कप से पहले अंतिम टी20 सीरीज है।  श्रीलंका के लिए असालांका ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। 

सूर्यकुमार-धवन की अहम साझेदारी 
इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार ने 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाने के अलावा कप्तान शिखर धवन (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी की। धवन ने इससे पहले संजू सैमसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

भारतीय टीम एक समय 14 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन दुष्मंता (2/24) और वानिंदु हसारंगा (2/28) के सामने बल्लेबाज डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे। टीम अंतिम पांच ओवर में 43 रन ही बना सकी। 

पृथ्वी पहली ही गेंद पर आउट 
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज दुश्मंता ने पदार्पण कर रहे पृथ्वी शॉ को मैच की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच करा दिया था।

सैमसन ने छठे ओवर में अकिला के ओवर में चौके और छक्के से 16 रन बटोरे। लेग स्पिनर हसारंगा ने सैमसन को पगबाधा करके श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई। सैमसन ने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का मारा।

33 गेंदों पर अर्द्धशतक 
धवन ने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। सूर्यकुमार ने हसारंगा पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे। इशान किशन ने नाबाद 20 रन बनाए और हार्दिक पंड्या 12 गेंद में 10 रन बना पाए। भारतीय बल्लेबाज अंतिम दो ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। भारत ने इस मुकाबले में पृथ्वी के अलावा वरुण चक्रवर्ती को पदार्पण का मौका दिया।

संक्षिप्त स्कोर 
भारत : पांच विकेट पर 164 रन (सूर्यकुमार 50, धवन 46, संजू 27, दुश्मंता 2/24, हसारंगा 2/28)
श्रीलंका : 18.3 ओवरों में 126 पर ऑलआउट (असालांका 44, अविष्का 26, भुवनेश्वर4/22, दीपक चाहर 2/24, युजवेंद्र चहल 1/19, हार्दिक 1/17, वरुण 1/28, क्रुणाल 1/16 )

Related posts

महाराष्ट्रः पांचवे दिन शुरू हुई प्याज की नीलामी, पवार और ठाकरे की मध्यस्थता के बाद माने व्यापारी

News Blast

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज:नीमच में मेडिकल कॉलेज को जमीन देने का प्रस्ताव; छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नामकरण होगा, ग्वालियर एयरपोर्ट को 57 हेक्टेयर जमीन

News Blast

MPBSE 12th Result 2021 LIVE: परिणाम जारी, सभी विद्यार्थी पास, शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

Admin

टिप्पणी दें