May 5, 2024 : 8:48 AM
Breaking News
क्राइम

युवक बनना चाहता था ट्रांसजेंडर महिला, मां ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कर दी हत्या

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सेलम (Salem) में एक महिला को अपने ट्रांसजेंडर (Transgender) बेटे की हत्या के आरोप में मंगलवार गिरफ्तार किया गया है. मामले में पांच अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है. खबर है कि पहचान ट्रांस महिला के तौर पर अपनी पहचान बदलने की कोशिश करने पर 20 वर्षीय नवीन कुमार की हत्या की गई है. महिला के खिलाफ IPC की धारा 320 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पेशे से दिहाड़ी मजदूर है.इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 45 वर्षीय उमादेवी ने जुलाई में अपने बेटे नवीन के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. खबर है कि नवीन अपनी पहचान को लेकर हुए मतभेदों के चलते घर छोड़कर बेंगलुरु के लिए निकल गया था. इसके बाद सूरमंगलम पुलिस ने नवीन को पकड़कर कोर्ट के सामने पेश किया. यहां कोर्ट ने नवीन के ट्रांस महिला के तौर पर अलग रहने के फैसले पर मुहर लगा दी थी.हालांकि, 13 दिसंबर को उमादेवी और उनके रिश्तेदारों ने नवीन के घर लौटने पर कथित रूप से मारपीट की. रिपोर्ट के अनुसार, आरोप है कि युवक के ट्रांस महिला में बदलने से रोकने के लिए रिश्तेदारों ने उमादेवी को नवीन के शरीर में इंजेक्शन के जरिए हार्मोंस डालने की सलाह दी थी. साथ ही वे ‘परिवार की बदनामी’ के चलते नवीन को घर में नजरबंद रखना चाहते थे. नवीन को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में सेलम शासकीय अस्पताल ले जाया गया. यहां 14 दिसंबर को युवक की मौत हो गई.

Related posts

छह महीने बाद कूनो से एक और बुरी खबर, चीता ‘शौर्य’ की हुई मौत

News Blast

Damoh News : गंगा-जमुना स्कूल में मतांतरण का मामला आया सामने,

News Blast

क्या Mehbooba Mufti ने दी Kashmir में आतंकियों को हवा?

News Blast

टिप्पणी दें