पीएम किसान पोर्टल पर 2.68 करोड़ से अधिक किसानों का पेमेंट रोक दिया गया है. गौरतलब है कि करीब 31 लाख किसानों का ओवदन PFMS की तरफ से पहले ही लेवल पर रिजेक्ट किया जा चुका है.
- पीएम किसान योजना के तहत किसानों के पेमेंट रुके
- सरकार ने 2.68 करोड़ से अधिक किसानों का पेमेंट रोका
- जानें किस्त जारी करवाने का आसान तरीका
- PM Kisan Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 12.14 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. सरकार की तरफ से 9वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है. अगस्त-नवंबर 2021 की 2000 रुपये की किस्त 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है. लेकिन, पीएम किसान पोर्टल पर 31 अगस्त तक दी गई जानकारी के आंकड़ों के आधार पर 2 करोड़ से अधिक किसानों की किस्त भी लटक गई है.
किसान पोर्टल पर 2.68 करोड़
पीएम किसान पोर्टल पर 2.68 करोड़ से अधिक किसानों का पेमेंट रोक दिया गया है. गौरतलब है कि करीब 31 लाख किसानों का ओवदन PFMS की तरफ से पहले ही लेवल पर रिजेक्ट किया जा चुका है. सरकार अपात्र किसानों पर सख्त हो रही है. इस वजह से लिस्ट में से ऐसे अपात्र किसानों को हटाया जा रहा है.
लाभार्थी किसानों की संख्या
अगस्त-नवंबर 2021-22 : 10,11,89,112
अप्रैल-जुलाई 2021-22 : 11,08,95,374
दिसंबर-मार्च 2020-21 : 10,23,21,703
अगस्त-नवंबर 2020-21 : 10,22,78,485
अप्रैल-जुलाई 2020-21 : 10,49,25,227
दिसंबर-मार्च 2019-20 : 8,95,65,531
अगस्त-नवंबर 2019-20 : 8,76,18,436
अप्रैल-जुलाई 2019-20 : 6,63,17,718
दिसंबर-मार्च 2018-19 : 3,16,07,334 -
इन वजहों से भी लटक रही है किस्त
अगर आपकी किस्त अटकी है तो उसकी कई वजहें हो सकती है. आधार की फीडिंग, आधार कार्ड पर नाम और बैंक खाते के नाम में गड़बड़ी, आधार ऑथंटिकेशन का फेल होना जैसे कई कारण हैं. इसके अलावा अपात्र किसानों की किस्त भी सरकारें रोक रहीं हैं.
ऐसे चेक करें गड़बड़ी
1. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
2. अब यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा.
3. फिर इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें.
4. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा.
5. यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं.
6. सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव.
7. इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी.
8. Village Dashboard के नीचे आपको चार बटन मिलेंगे, यहां अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो ‘Data Received’ पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें.