April 26, 2024 : 8:32 PM
Breaking News
Other

Tokyo Paralympics में भारत को चौथा गोल्ड, बैडमिंटन स्टार Pramod Bhagat ने लहराया तिरंगा

प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) के अलावा भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्लास एसएल3 इवेंट (Badminton Men’s Singles SL3) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal)  अपने नाम किया.

Tokyo Paralympics में भारत को चौथा गोल्ड, बैडमिंटन स्टार Pramod Bhagat ने लहराया तिरंगा
  • प्रमोद भगत ने भारत को दिलाया गोल्ड
  • मनोज सरकार के नाम हुआ ब्रॉन्ज मेडल
  • टोक्यो में भारत के अब तक 17 मेडल
  • टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत के खाते में चौथा गोल्ड मेडल आ गया है. प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल3 (Badminton Men’s Singles SL3) इवेंट में चैंपियन बने.

    प्रमोद ने रचा इतिहास

    बैडमिंटन को इस साल पहली बार पैरालंपिक गेम्स में शामिल किया गया है. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भगत ने योयोगी नेशनल स्टेडियम में 45 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में दूसरी सीड के प्लेयर डेनियल बेथेल (Daniel Bethell) को 21-14 21-17 से मात दी.

    पीएम मोदी ने दी प्रमोद को बधाई

    पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गोल्डन ब्वॉय को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है, वो चैंपियन हैं. उनकी कामयाबी लाखों लोगों को मोटिवेट करेगी. उन्होंने जबर्दस्त दृढ़ संकल्प दिखाया. उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने की बधाई. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

    मनोज ने जीता ब्रॉन्ज

    भारत (India) के ही दूसरे शटलर मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स क्लास एसएल3 इवेंट (Badminton Men’s Singles SL3) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया.

    पीएम ने मनोज का बढ़ाया हौसला

    पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मनोज की भी तारीफ की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मनोज सरकार (Manoj Sarkar) के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हूं, बैडमिंटन (Badminton) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) लाने की बधाई. भविष्य के लिए उनको ढेर सारी शुभकानाएं.

    पैरालंपिक में भारत के 17 मेडल

    4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ भारत (India) के खाते में अब कुल 17 मेडल आ चुके हैं, टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के मेडल टैली में भारत 25वें नंबर पर पहुंच चुका है. जो इस गेम के इतिहास में इस मुल्क का बेस्ट प्रदर्शन है.

Related posts

नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, पंजाब के गुरदासपुर जिले में फिर दिखा ड्रोन

News Blast

ओडिशा रेल दुर्घटना: एक शव, दो दावेदार, मृतकों की पहचान की तकलीफ़देह कोशिश

News Blast

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के पीछे आखिर क्या है वजह, फैसले का क्यों हो रहा है विरोध?

News Blast

टिप्पणी दें