May 15, 2024 : 12:46 AM
Breaking News
राज्य

Maharashtra HSC 2021: 46 छात्रों ने हासिल किए 100 फीसदी अंक, 99.63 रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

सार

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 12वीं या एचएससी का परिणाम जारी किया। 13,14,965 छात्रों ने पास की परीक्षा।

महाराष्ट्र 12वीं परिणाम 2021 – फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने आज कक्षा 12वीं या एचएससी के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 99.63 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो महाराष्ट्र बोर्ड का अब तक का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत है। विद्यार्थी कक्षा बारहवीं के अंक डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org पर जा सकते हैं। ध्यान रहे कि परिणाम की लिंक शाम 4 बजे से एक्टिव होगी।

विज्ञापन

13.14 लाख विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के लिए कुल 13,19,154 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 13,19,154 छात्रों की मूल्यांकन रिपोर्ट बोर्ड को प्राप्त हुई थी। इसमें से 13,14,965 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

कोंकण ने हासिल किया प्रथम स्थान
कुल 6,542 स्कूलों में शत-प्रतिशत परिणाम आए हैं। इस साल, महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2021 में 46 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कोंकण क्षेत्र ने 99.81 फीसदी के साथ उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है, जबकि औरंगाबाद सबसे कम प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र है, जिसमें 99.73 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12वीं पास की है।

आर्ट्स का सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कॉमर्स स्ट्रीम के 99.91 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की, इसके बाद साइंस स्ट्रीम के 99.45 फीसदी छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आर्ट्स के छात्रों ने सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत- 99.83 फीसदी दर्ज किया है।

अभ्यर्थी इन वेबसाइट्स के जरिए देख सकते हैं परिणाम

  1. mahresult.nic.in,
  2. hscresult.mkcl.org,
  3. msbshse.co.in
  4. hscresult.11thdmission.org.in  
  5. mahahsscboard.maharashtra.gov.in

Related posts

भारत बायोटेक के प्रमुख कृष्णा एला का महादान, तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को दिए दो करोड़ रुपये

News Blast

नेपाल: संसद भंग करने के मामले में आज फैसला सुना सकता है सुप्रीम कोर्ट

News Blast

Farmers Protest LIVE Updates: सरकार और किसान संगठनों की आज की बैठक समाप्त, अगली बातचीत 8 जनवरी को

Admin

टिप्पणी दें