October 7, 2024 : 8:19 AM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

भारत बायोटेक के प्रमुख कृष्णा एला का महादान, तिरुपति मंदिर ट्रस्ट को दिए दो करोड़ रुपये

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं। दरअसलस कृष्णा एला ने वैकुंठ एकादशी उत्सव के अवसर पर भगवान वेंकटेश्वर की पहाड़ी मंदिर के लिए एसवी अन्ना प्रसाद ट्रस्ट को दो करोड़ रुपये दान दिए हैं। आपको बता दें कि भगवान वेंकटेश्वर की पहाड़ी मंदिर तिरुमाला के पास स्थित है। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कृष्णा एला ने यह दान दिया।

भारत बायोटेक के सीएमडी कृष्णा एला के साथ उनकी पत्नी सुचित्रा भी मौजूद थीं। दोनों ने टी-20 के कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी और अध्यक्ष वाईईपी को दो करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। बताया गया कि भक्तों ने टीडीडी के मंदिर द्वारा संचालित तीर्थयात्री मुफ्त भोजन ट्रस्ट के लिए दान राशि का उपयोग करने का अनुरोध किया है। इसे श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट भी कहा जाता है।

 

आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का निर्माण किया है। कोवैक्सीन फिलहाल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी मददगार साबित हो रही है। भारत में कोवैक्सीन का उपयोग खूब किया जा रहा है। इसके साथ इसका निर्यात भी किया जा रहा है। भारत बायोटेक ने बुधवार को कहा कि एक अध्ययन से यह प्रदर्शित हुआ है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक में कोविड-19 के ओमीक्रोन और डेल्टा स्वरूपों से संक्रमण को रोकने की क्षमता है। भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि एमोरी यूनिवर्सिटी में किये गये अध्ययन में यह प्रदर्शित हुआ है कि जिन लोगों को कोवैक्सीन (बीबीवी152) की बूस्टर खुराक शुरूआती दो खुराक के छह महीने बाद दी गई ,उनमें सार्स-कोवी-2 के ओमीक्रोन और डेल्टा स्वरूपों के खिलाफ प्रतिरक्षा क्षमता बनती नजर आई।

Related posts

हत्या के आरोपी को एक्स-गर्लफ्रेंड की मृतक से दोस्ती नहीं थी पसंद, दिल्ली पुलिस ने 600 किलोमीटर तक पीछाकर धर दबोचा

News Blast

समय के साथ बदला ठगी का ट्रेंड:ठग अब ATM, कैश डिपोजिट मशीन से छेड़छाड़ कर निकाल रहे हैं कैश, तरीका ऐसा कि बैंक को भी नहीं चलता पता

News Blast

मौत का CCTV वायरल: आगे निकलने की होड़ में बस ने छह माह पहले रिटायर हुए होमगार्ड को रौंदा, पुलिस ने नाकाबंदी कर कंडक्टर को पकड़ा

Admin

टिप्पणी दें