May 15, 2024 : 2:23 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Samsung Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग ने लॉन्च किए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच, जानें सारी डिटेल्स

साउथ कोरियन टेक जाएंट Samsung ने अपने साल के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked 2021 में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया. इसके साथ कंपनी ने Galaxy Watch 4 सीरीज को भी पेश किया है. इसमें  Galaxy Z Flip 3 की कीमत कंपनी ने 999 डॉलर यानी करीब 67,999 रुपये तय की है, जबकि Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को 799 डॉलर यानी लगभग 1,33, 600 रुपये की कीमत के साथ उतारा है. आइए जानते हैं इनकी स्पेसिफिकेशंस. 

Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन की मेन स्क्रीन 7.55  की होगी. वहीं इसकी सेकेंडरी स्क्रीन 6.23 की होगी. फोन में 6.7 का डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि कवर स्क्रीन 1.9  की होगी. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है.. इसमें 12GB रैम के और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  फोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Samsung Galaxy Z Flip 3 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

Galaxy Watch 4 Series
Galaxy Watch 4 सीरीज के तहत Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को लॉन्च किया है. ये WearOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इसमें 95 वर्कआउट्स मोड दिए गए हैं. ये आपके ब्लड प्रेशर की स्थिति को भी बताएगी. Galaxy Watch 4 की कीमत 249 डॉलर यानी लगभग 18,500 रुपये तय की गई है, जबकि Galaxy Watch 4 Classic की प्राइस 349 डॉलर यानी करीब 26,000 रुपये है.

ये भी पढ़ें

20 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Infinix X1 40 एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, इस खास टेक्नोलॉजी से है लैस

Xiaomi New Tabs: शाओमी ने लॉन्च किए Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैबलेट्स, Samsung से होगा मुकाबला

Related posts

बिना WhatsApp खोले देखें कौन है ऑनलाइन, जानें ये आसान ट्रिक

News Blast

Moto G60s Launch: मोटोरोला ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB रैम

News Blast

Tips: Do Not Make These Mistakes While Charging The Smartphone, There Can Be Huge Loss

Admin

टिप्पणी दें