May 20, 2024 : 10:04 AM
Breaking News
राज्य

UP Board Result 2021: 10वीं में 99.52% और 12वीं में 97.88% छात्र पास, अमर उजाला पर ऐसे देखें रिजल्ट

UP Board Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस साल दसवीं कक्षा में 99.52 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं, बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इस साल 97.88 फीसदी रहा है। बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेरिट सूची जारी नहीं की है। दसवीं और 12वीं के लिए इस साल कुल 56,03,813 छात्र-छात्राओं ने  पंजीकरण कराया था। बारहवीं कक्षा के कुल 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 विद्यार्थी इस साल पास हुए हैं।

विज्ञापन

इसे भी पढ़ें-UP Board 12th Result 2021: बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 97.88 फीसदी छात्र पास

दसवीं कक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में इस साल 99.52 प्रतिशत लड़के और 99.55 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में .03 फीसदी ज्यादा है। दसवीं कक्षा में 29,96,031 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 29,82,055 पास हुए हैं। दसवीं और बारहवीं के छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। 

अमर उजाला पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
छात्र अमर उजाला के माईरिजल्टप्लस के जरिए भी विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थियों को इसके लिए results.amarujala.com पर पंजीकरण कराना होगा। आपको बता दें कि माईरिजल्टप्लस पर बिना किसी देरी के सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है। अगर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो अभ्यर्थी अमर उजाला के जरिए बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें-UP Board 10th, 12th Result 2021 Live: 10वीं में 99.53, 12वीं में 97.88 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा

ऐसे चेक कर सकेंगे दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर ही आपको 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
 -जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

माईरिजल्टप्लस पर ऐसे देखें यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
-विद्यार्थी सबसे पहले माईरिजल्टप्लस की वेबसाइट पर जाएं।
-विद्यार्थी इस लिंक पर क्लिक करते ही माईरिजल्टप्लस की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
-इसके अलावा, विद्यार्थी https://results.amarujala.com/ पर क्लिक करके भी यहां पहुंच जाएंगे।
-विद्यार्थियों को माई रिजल्ट प्लस पर यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए पंजीकरण करना होगा।
-इसके बाद विद्यार्थियों को होम पेज पर यूपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जहां विद्यार्थी बेहद आसानी से अपना रोल नंबर डालते ही रिजल्ट देख सकेंगे।

Related posts

पाकिस्तान आतंकी हमला: चीन की दो टूक, कहा- नहीं कार्रवाई कर सकते तो हमारी मिसाइलें और सेना तैयार हैं

News Blast

यादों में सुरेखा सीकरी: एक यादगार शाम, जब वह मेरे ऊपर मंडराईं और बोलीं- आपको पता है मेरा नाम ज़ुलेखा है..!

News Blast

IND vs SL: निर्णायक मैच में भारत की करारी हार, श्रीलंका ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

News Blast

टिप्पणी दें