May 14, 2024 : 4:07 AM
Breaking News
मनोरंजन

यादों के झरोखे से:33 की उम्र में 7 साल बड़ी हेमा मालिनी के पिता बने थे अनुपम खेर, कभी कॉलेज में ऑटोग्राफ पाने घंटों किया था इंतजार

15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनुपम खेर ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ का एक वीडियो शेयर किया है। शूटिंग के बारे में उन्होंने खुलासा किया कि वह केवल 33 साल के थे और उन्होंने फिल्म में हेमा मालिनी के पिता की भूमिका निभाई थी, जो उनसे सात साल बड़ी हैं। उन्होंने राजेश खन्ना के ससुर का भी किरदार निभाया था।

डेब्यू फिल्म में भी किया था उम्रदराज टीचर का रोल
हालांकि ‘विजय’ पहली फिल्म नहीं थी जब अनुपम ने अपनी असली उम्र से ज्यादा का रोल निभाया था। अपनी पहली फिल्म सारांश में, उन्होंने एक सेवानिवृत्त स्कूल टीचर की भूमिका निभाई थी। उस समय वह केवल 28 साल के थे। अनुपम ने लिखा – “मैं 33 साल का था जब मैंने ‘विजय’ में हेमा जी के पिता और राजेश खन्ना जी के ससुर का किरदार निभाया था। एक घटिया डायलॉग, कुछ भी हो सकता है।’

ऑटोग्राफ लेने घंटों इंतजार किया था
अनुपम खेर ने याद करते हुए लिखा कि कैसे उन्होंने हेमा मालिनी और राजेश खन्ना का ऑटोग्राफ लेने के लिए एक कॉलेज स्टूडेंट के रूप में घंटों इंतजार किया था। उस वक्त ये दोनों शिमला में ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ की शूटिंग कर रहे थे। आखिरकार अनुपम का ये इंतजार उनके साथ फिल्म में काम करके ख़त्म हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

29 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो, अगर थिएटर खुलते तो सिर्फ हिंदी फिल्में ही करतीं करीब 3200 करोड़ की कमाई

News Blast

शुरू हुई ‘लाइगर’ की शूटिंग: डॉगी के नाम पर रखा गया है फिल्‍म का टाइटल, डेमो फ्लैट में शूट करने के लिए मेकर्स हर दिन दे रहे सवा दो लाख रुपए किराया

Admin

संजय राउत ने कहा- अक्षय कुमार को करना चाहिए था मुंबई को पाकिस्तान कहने वालों का विरोध, क्या यह शहर सिर्फ पैसा कमाने के लिए है

News Blast

टिप्पणी दें