May 6, 2024 : 7:12 AM
Breaking News
मनोरंजन

29 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो, अगर थिएटर खुलते तो सिर्फ हिंदी फिल्में ही करतीं करीब 3200 करोड़ की कमाई

3 घंटे पहलेलेखक: गगन गुर्जर

  • कॉपी लिंक
  • कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते 13 मार्च के बाद कोई फिल्म नहीं हुई रिलीज
  • कई फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गए, ज्यादातर को अब भी थिएटर खुलने का इंतजार

कोरोनावायरस के चलते हुई सिनेमाघरों की तालाबंदी को लगभग 7 महीने का वक्त बीत चुका है। 13 मार्च को आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसी दिन से कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए थे। इस दौरान कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले गए। लेकिन ज्यादातर अब भी सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रहे हैं और इसके चलते हिंदी फिल्मों का करीब 3200 करोड़ रुपए का कलेक्शन अटका हुआ है।

बड़ी फिल्मों का 1500 करोड़ का कलेक्शन अटका

ट्रेड एनालिस्ट और 40 साल से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल की मानें तो इन 7 महीनों में ‘सूर्यवंशी’, ’83’, ‘कुली नं. 1’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’, ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’, ‘द बिग बुल’ और ‘सड़क 2’ जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्में पर्दे पर आतीं और सिर्फ इन फिल्मों का कुल कलेक्शन करीब-करीब 1500 करोड़ रुपए होता।

'गुलाबो सिताबो', 'गुंजन सक्सेना', 'शकुंतला देवी' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'कुली नं. 1', 'भुज : प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी कई अन्य फिल्मों की डील भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ हो चुकी है, जो आने वाले हफ्तों में रिलीज हो सकती हैं।

‘गुलाबो सिताबो’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘शकुंतला देवी’ और ‘सड़क 2’ जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘कुली नं. 1’, ‘भुज : प्राइड ऑफ इंडिया’ जैसी कई अन्य फिल्मों की डील भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ हो चुकी है, जो आने वाले हफ्तों में रिलीज हो सकती हैं।

अन्य हिंदी फिल्में 1500-1700 करोड़ कमातीं

राज बंसल की मानें तो हर सप्ताह एवरेज दो मीडियम और छोटे बजट की फिल्में रिलीज होती हैं, जो एवरेज 25-30 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। ऐसे में अगर 29 सप्ताह (30 सितंबर तक) का हिसाब निकालें तो ऐसी लगभग 58 फिल्में पर्दे पर आतीं और इनकी कुल कमाई करीब 1500-1700 करोड़ होती।

करीब 1500 करोड़ तमिल-तेलुगु के अटके

बंसल बताते हैं कि तालाबंदी के दौरान तमिल और तेलुगु की भी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टली है। अगर ये फिल्में रिलीज हो गई होतीं तो इनकी कमाई लगभग 1500 करोड़ रुपए होती।

तमिल-तेलुगु की कुछ फिल्में, जिनकी रिलीज डेट टली

फिल्म लीड एक्टर/एक्ट्रेस कब रिलीज होनी थी भाषा
काडन (हाथ मेरे साथी) राणा दग्गुबती 2 अप्रैल तमिल
मास्टर विजय और विजय सेतुपति 9 अप्रैल तमिल
सूरारै पोत्तरु सूर्या 1 मई तमिल
जगमे थंधिरम धनुष 1 मई तमिल
थलाइवी कंगना रनोट 26 जून तमिल, तेलुगु और हिंदी
वी नानी 5 सितंबर तेलुगु

2020 में अब तक सिर्फ 73 दिन खुले सिनेमाघर

2020 में अब तक सिनेमाघर सिर्फ शुरुआत के 73 दिन खुले थे। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर करीब 824 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। हालांकि, सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही थी और वह थी अजय देवगन स्टारर ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कलेक्शन के लिहाज से 2020 की टॉप 5 फिल्में

रैंक फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करीब)
1 तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 280 करोड़ रुपए
2 बागी 3 6 मार्च 93 करोड़ रुपए
3 स्ट्रीट डांसर 3डी 24 जनवरी 68 करोड़ रुपए
4 शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 61 करोड़ रुपए
5 मलंग 7 फरवरी 59 करोड़ रुपए

0

Related posts

छत्तीसगढ़ की वंदना, कुंद्रा की गहना बन गई…:चिरमिरी के स्कूल से की थी 12वीं पास, टीचर ने कहा- लगता नहीं था कि गंदी फिल्मों में काम करेगी; परिवार तोड़ चुका है नाता

News Blast

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए पूछा- मिस्टर गावस्कर एक पति के गेम के लिए आप उसकी पत्नी को आरोपी कैसे बना सकते हैं?

News Blast

अवसान:एक्टर अली फजल के नाना का निधन, इमोशनल नोट शेयर कर बोले-मैं एक बार फिर बुरी तरह से टूट गया हूं

News Blast

टिप्पणी दें