May 20, 2024 : 12:47 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

WhatsApp Feature: व्हाट्सएप पर अगर आते हैं बड़ी संख्या में मैसेज, फोटो और वीडियो, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा

WhatsApp Feature: अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो रोज आने वाले सैंकड़ों मैसेज आपको जरूर परेशान करते होंगे. ये बेकार के मैसेज जहां आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म करते हैं बल्कि स्मार्टफोन का स्पेस भी घेरते हैं.

अगर आप इन फालतू मैसेज से छुटकारा चाहते हैं तो इसका सामाधान मुमकिन है. इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा. इसके बाद WhatsApp के फोटो, वीडियो और मल्टीमीडियो कंटेंट को कंट्रोल कर सकेंगे. आपको WhatsApp मीडिया कंट्रोल में बदलाव करना होगा.

ऑटो डाउनलोड

WhatsApp में ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन होता है. इस ऑप्शन की वजह से WhatsApp पर आने वाले सभी फोटो और वीडियो अपनेआप डाउनलोड हो जाते हैं और फोन गैलरी में स्टोर हो जाते हैं.

Media Visibility ऑप्शन
अगर आपका कोई दोस्त जानकार आपको रोज कई मैसेज भेजता है तो आप इससे बच सकते है. इसके लिए WhatsApp का Media Visibility ऑप्शन आपके काम आएगा.

ऑटो डाउनलोड ऐसे करें बंद

  • सबसे पहले WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें.
  • अब WhatsApp को ओपन करें.
  • Whatspp के टॉप में तीन डॉट दिखेंगे, इस पर क्किल करें.
  • इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर टैब करें.
  • फिर स्टोरेज ऑप्शन पर टैप करना होगा.
  • अब Media Auto Download सेक्शन पर टैप करें.
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे. ये तीन ऑप्शन होंगे- When using mobile data, When connected on Wi-Fi, When Roaming. इसके तीन सेक्शन को अनचेक करना होगा.

मीडियी विजिबिल्टी को ऐसे करें बंद

  • सबसे पहले Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Chats और फिर Media Visibilty को टर्न ऑफ करें.
  • अब चैट ओपन करें, इसके बाद जिस चैट की मीडिया विजिबिल्टी बंद करने चाहते हैं, उसे टर्न ऑफ कर दें.

Related posts

What Is NFC Payment And How It Works Know All About It | NFC Payment: जहां स्मार्टफोन ही बन जाता है बैंक कार्ड, कैसे करता है काम? जानिए

Admin

Now Users Will Be Able To Join Moving Video Calls, Know How WhatsApp’s Joinable Feature Works

Admin

अगर फोटो और वीडियो हो गए डिलीट तो परेशान न हों, अब कर सकेंगे Restore, जानें कैसे

News Blast

टिप्पणी दें