May 7, 2024 : 2:55 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन: 4 दिन में एक बार चार्ज करना होगा ये 5 स्मार्टफोन, दिनभर गेमिंग के बाद भी बैटरी नहीं होगी खत्म

[ad_1]

Hindi NewsTech autoThese 5 Smartphones Will Have To Be Charged Once For 4 Days, Even After Gaming All Day, The Battery Will Not Run Out

नई दिल्ली5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

चीनी स्मार्टफोन कंपनी यूलेफोन (Ulefone) ने अपना नया रग्ड स्मार्टफोन पावर आर्मर 13 लॉन्च किया है। इस फोन में 13,200mAh की दमदार बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज के बाद फोन को 5 दिन तक यूज कर पाएंगे। इसी को देखते हुए आज हम ऐसे 5 स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो पावरबैंक जितने पावरफुल होंगे। यानी इन्हें एक बार चार्ज करने के बाद 3 से 4 दिन की टेंशन खत्म हो जाती है।

1. यूलेफोन पावर आर्मर 13इस स्मार्टफोन में 13200mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो स्निपर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और ऑनबोर्ड स्टोरेज 256GB मिलेगा है।

2.सैमसंग गैलेक्सी F62इस स्मार्टफोन में 7000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 6.7-इंच HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है। इसमें 64MP+12MP+5MP+5MP के रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ 6GB और 8GB रैम मिलता है। 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

3.डूजी BL12000 Proइस स्मार्टफोन में 12000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 6-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें 16+ 13MP मेगापिक्सल का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.3GHz मीडिया टेक MT6763T प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

4. ब्लैकव्यू BV9500 प्रोइस स्मार्टफोन में 10000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में 5.7-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। इसमें 16.+0.3MP मेगापिक्सल का रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 2.5GHz हीलियो P70 ऑक्टा-कोर 64bit प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

5.टेक्नो पोवा 2इस स्मार्टफोन में 7000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है, फोन में 6.9-इंच फुल HD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है। 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

Xiaomi Mi 11 Ultra First Sale On 7th July Know The Price And Specifications Of Phone

Admin

फेसबुक पर अपने डाटा को कैसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये आसान तरीका

Admin

साइबर ठगी! डायपर खरीदने के लिए किया फोन…फिर बेंगलुरु के शख्स के अकाउंट से उड़ाए 80 हजार रुपए

News Blast

टिप्पणी दें