May 19, 2024 : 1:47 AM
Breaking News
करीयर

CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आज आएगा:दोपहर 2 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे, 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तय होंगे मार्क्स

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Result 2021 Class 10th 12th Live Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; CBSE 10th 12th Board Result 2021 Latest Updates

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
​​​​​​​रिजल्ट से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

​​​​​​​रिजल्ट से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है। -फाइल फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन दी थी। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट
बोर्ड के तय दिए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?
CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा। CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी रखें।

बोर्ड ने लॉन्च किया रोल नंबर फाइंडर
रिजल्ट से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है। यह लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर एक्टिव हो चुकी है। कैंडिडेट्स इस पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं। 10वीं के स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर पता करने के लिए अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

ऐसे देखें 10वीं के लिए रोल नंबर

  • सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 की लिंक पर जाएं।
  • अब यहां कक्षा 12वीं का चयन करें।
  • नई विंडो खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • आपका रोल नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट
​​​​​​​
इस साल भी स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स SMS के जरिए भेज दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Nainital Bank Recruitment 2021: क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के 150 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

News Blast

Punjab Police SI Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

News Blast

कैंडिडेट्स को देना होगा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, 1 से 6 सितंबर के बीच होने वाली JEE मेन एग्जाम के लिए NTA ने जारी की एडवाइजरी

News Blast

टिप्पणी दें