May 17, 2024 : 12:52 PM
Breaking News
बिज़नेस

आपके फायदे की बात:कम रिस्क के साथ चाहिए FD से ज्यादा रिटर्न तो लार्ज कैप फंड्स में करें निवेश, बीते 1 साल में दिया 60% तक का रिटर्न

  • Hindi News
  • Business
  • Fixed Deposits Returns Vs Large Cap Mutual Funds; Which Investment Is Better?

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कई लोग म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना तो चाहते हैं लेकिन रिस्क के कारण इसमें निवेश से बचते हैं। ऐसे लोग लार्ज-कैप फंड के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश की सकते हैं। इसमें म्यूचुअल फंड की अन्य कैटेगिरी की तुलना में रिस्क कम रहता है। लार्ज-कैप फंड ने बीते 1 साल में 60% तक का रिटर्न दिया है, जो FD से कई गुना ज्यादा है। हम आपको लार्ज-कैप फंड के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करके फायदा कमा सकें।

लार्ज-कैप फंड क्या हैं?
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई राशि का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी होता है। माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, खासतौर पर लंबे समय में कम ही रहती है।

इसमें उन निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी जाती है, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड में लार्ज-कैप में निवेश ज्‍यादा सुरक्षित समझा जाता है।

लॉर्ज कैप फंड स्थिरता प्रदान करते हैं
निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लॉर्ज कैप फंड स्थिरता प्रदान करते हैं और इनमें कम उतार-चढ़ाव रहता है। जबकि इन फंड्स का रिटर्न एक औसत हो सकता है लेकिन ये लगातार रिटर्न देते रहते हैं। लंबी अवधि के नजरिए से अलग-अलग मार्केट साइकल में ये फंड कंपाउंडिंग के आधार पर बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं।

इसमें किसे करना चाहिए निवेश?
अगर आपकी उम्र ज्यादा है और डेब्ट फंड्स से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं लेकिन ज्यादा इन्वेस्टमेंट रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप लार्ज-कैप फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये अस्थिर मार्केट में स्थिर रिटर्न दे सकते हैं। इनमें कम रिस्क होती है जिससे ये मिड और स्मॉल-कैप इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर वाले फंड्स की तुलना में मध्यम रिटर्न देते हैं। यदि आप रिटायरमेंट के करीब हैं या आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते हैं तो टॉप-रेटेड लार्ज-कैप फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

इनमें लम्बे समय के लिए निवेश करना सही
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व CEO पंकज मठपाल कहते हैं कि इन स्कीमों में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए। ध्यान रहे कि छोटे समय मे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का असर आपके निवेश पर अधिक पड़ सकता है जबकि लंबे समय मे यह खतरा कम हो जाता है।

SIP के जरिए निवेश करना रहेगा सही
रूंगटा सिक्‍योरिटीज में CFP और पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट कहते हैं कि म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने की बजाए सिस्टमेंटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP द्वारा निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है क्योंकि इससे इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।

इससे जुड़ी खास बातें

  • लार्ज कैप फंड मिड कैप और स्मॉल कैप फंड की तुलना में ज्यादा स्थिर होते हैं।
  • इसमें बड़ी कंपनियों में निवेश किया जाता है, इन फंडों में कम जोखिम होता है।
  • बाजार या व्यापार में मंदी के दौरान, निवेशक बड़ी कैप वाली फर्मों में निवेश करते हैं क्योंकि ये एक सुरक्षित निवेश माना जाता हैं।

इन ब्लूचिप फंड्स ने बीते सालों में दिया शानदार रिटर्न

फंड का नाम पिछले 1 साल का रिटर्न (%) पिछले 3 साल में सालाना औसत रिटर्न (%) पिछले 5 साल में सालाना औसत रिटर्न (%)
फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड 59.6 13.0 11.4
SBI ब्लूचिप फंड 48.0 12.7 12.1
टाटा लार्ज कैप फंड 47.3 12.2 11.7
कोटक ब्लूचिप फंड 46.6 14.1 13.3
ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड 44.7 12.4 13.1
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फण्ड 44.2 16.1 15.9
Axis ब्लूचिप फंड 40.7 14.1 16.0
खबरें और भी हैं…

Related posts

जीएसटी काउंसिल की 40 वीं बैठक में कारोबारियों के लिए हुए 5 बड़े फैसले, वित्तमंत्री के इस फैसलों को इस तरह समझिए

News Blast

सरकार का इंफ्रा बैंक: आपके लिए प्राइवेट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा सरकारी बैंक क्यों चाहती है सरकार, जानें पूरी कहानी

Admin

Damoh: इलाज कराने आ रहा था वृद्ध, रास्ते में हो गई मौत, शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा बस चालक

News Blast

टिप्पणी दें